बरेलीः जिले के शाही क्षेत्र में शनिवार को एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला का शव क्षेत्र के ही एक रास्ते के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला. महिला के गले में साड़ी का फंदा कसा हुआ था. सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची. महिला के शरीर से उसके जेवर गायब थे और कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. महिला के पति ने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, क्षेत्र के एक गांव का शख्स अपनी पत्नी (40) के साथ शनिवार सुबह खेत में गया था. पत्नी के साथ उसने खेत से मिर्च तोड़ी फिर मिर्च बेचने बाजार चला गया. मिर्च बेचने के बाद वह जब दोपहर में घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. उसने बच्चों से पूछा, वो भी कुछ नहीं बता पाएं. इसके बाद उसने आस-पड़ोस के लोगों से इसके बारे में पूछा. लेकिन, पत्नी का कुछ अता-पता नहीं लगा. परिजन की खोजबीन में खेत में घास की एक गठरी पड़ी मिली और कुछ दूरी पर ही झाड़ियों में महिला का शव पड़ा मिला. पति ने बताया कि पत्नी के शरीर पर चोट के निशान थे.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि महिला का एक हाथ टूटा हुआ था. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. महिला के शरीर से उसके जेवर भी गायब मिले. गले में साड़ी का फंदा कसा मिला और उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी. ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. महिला के पति ने पड़ोस के गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने उसे नशे का आदी बताया. पुलिस की जांच में मौके से शराब के खाली पाउच, एक माचिस और कुछ सुल्फा (नशीला पदार्थ) भी बरामद हुआ.
एक ही पैर्टन पर हत्या: शाही थाने के इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने पड़ोस के एक गांव रम्पुरा के एक शख्स पर हत्या का आरोप दर्ज कराया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कुछ दिनों पहले महिला का आरोपी शख्स से झगड़ा हुआ था. वह उनके खेत से सुल्फा (नशीला पदार्थ) लेने गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि मई से अब तक 4 महिलाओं की हत्या का मामला सामने आ चुका है. जिनमें सभी की हत्या इसी पैर्टन पर हुई है और उनके शव खेत में बरामद हुए. लेकिन अभी तक इन मामलों में एक भी हत्या का खुलासा नहीं हो सका है.
इससे पहले भी हो चुकी हैं 3 हत्याएंः पहली घटना 5 मई को परतापुर गांव मे हुई. एक महिला शाम को खेत से घर जाने के दौरान लापता हो गई. बाद में उसका शव खेत में ही मिला. इस मामले में परिजन ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद 17 जून को गांव कुल्छा निवासी धानवती दवाई लेने जाने के बाद लापता हो गईं. 2 दिन बाद उनका शव इसी तरह गन्ने के खेत में मिला था. शव गल जाने के कारण हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. तीसरी घटना आनंदपुर गांव में हुई थी. यहां की रहने वाली महिला प्रेमवती 29 जून को पशुओं के लिए घास लेने जंगल में गई. अगले दिन खेत में उनका शव मिला और साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः पहले दिया पत्नी को तीन तलाक, फिर की जहर देकर मारने की कोशिश, हालत गंभीर