बरेली : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इंसाफ के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी के पास पहुंची. हसीन जहां ने शमी से चल रहे मामले में मदद के लिए मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से अपने केस में मदद मांगी है .फरहत नकवी तीन तलाक और हलाला के मुद्दे पर कई बार चर्चा में आ चुकी हैं.
- 24 अप्रैल को हसीन जहां अमरोहा ससुराल में मतदान करने गई थी.
- हसीन जहां का कहना है कि मैं बहुत कोशिश कर रही हूं लड़ने के लिए पर मोहम्मद शामी अपनी पावर से मेरी जंग को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
- मेरे साथ नाइंसाफी हुई है और मेरी इज्जत पर हमला किया गया है.
- मेरे पास मोहम्मद शमी का कोई पैसा नहीं है न कोई बैंक बैलेंस है न ही कोई ज्वेलरी.
- एक बार 16 लाख की ज्वेलरी दी थी उसको लेकर भी मीडिया के माध्यम से उन्होंने हंगामा किया.
- बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं इस स्थिति में नहीं हूं. मैं अपने केस पर ध्यान दे रही हूं.
वहीं विश्वकप क्रिकेट की तैयारी करने के साथ-साथ और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेल रहे मोहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां के बीच 2018 से विवाद चल रहा है. हसीन जहां ने शमी के परिवार पर मुकदमा दर्ज करा रखा है और मोहम्मद शमी के भाई और घर के अन्य लोगों पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है.