बरेली: बरेली में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार सहित 10 आरोपियों को एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और उनके साथी कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैरहाजिर चल रहे थे, जिसके चलते कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर सभी को भगोड़ा घोषित किया था. गुरुवार को भगवत शरण गंगवार सहित 10 लोगों ने अदालत में सरेंडर किया. यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
सरकारी वकील अचिन्त्य द्विवेदी ने बताया कि बरेली में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थक और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार सहित उनके समर्थकों में झगड़ा हो गया था जिसका नवाबगंज थाने में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक चेतराम ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. 2017 में मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला बरेली की अदालत के एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में मामला विचाराधीन था. बताया जा रहा है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और उनके 9 साथी लगातार गैरहाजिर चल रहे थे जिसके बाद अदालत ने पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार सहित उनके दसों साथियों को गैर जमानती वारंट जारी किए और उसके बाद भी जब कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो उनको अदालत की तरफ से भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.
बरेली की एमपी एमएलए विशेष कोर्ट की ओर से समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार नवाबगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख और बीजेपी के वर्तमान में अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद दिवाकर सहित 10 आरोपियों ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से विशेष न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार व उनके साथियों को न्यायिक हिरासत में भेजते वक्त उनके कई समर्थक भी मौजूद रहे.
सरकारी वकील अचिन्त्य द्विवेदी ने बताया कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी समर्थक और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें बीजेपी समर्थक की तरफ से समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार उनके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसकी एमपी एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही थी और सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष गैरहाजिर चल रहा था जिसके चलते कोर्ट ने उनके गैर जमानती वारंट जारी करते हुए भगोड़ा घोषित कर दिया था. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार शहीद 10 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.