बरेली: जिले के फरीदपुर गेहूं क्रय केंद्र में कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें किसान, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी जीराज सिंह और ठेकेदार चोखे लाल पर गेहूं कम दाम पर खरीदने का आरोप लगा रहे हैं. मामले की शिकायत जब एसडीएम फरीदपुर के पास पहुंची तो उन्होंने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए.
क्या है पूरा मामला
- जिले की फरीदपुर तहसील के धीरपुर गांव में रहने वाले किसान रमेश कुमार से गेहूं क्रय केंद्र फरीदपुर में सौदेबाजी की जा रही है.
- क्रय केंद्र प्रभारी जीराज सिंह और केंद्र ठेकेदार चोखे लाल किसानों का गेहूं 1730 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने की बात कह रहे हैं, जबकि सरकार ने गेहूं समर्थन मूल्य 1840 रुपए तय किया है.
- रमेश ने इसकी शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया, लेकिन वहां से भी 2 दिन के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
- इसके बाद रमेश ने बरेली के डीएम, एडीएम और कमिश्नर को फोन किया मगर उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.
'इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इसमें सत्यता पायी जाती है तो निश्चित तौर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'.
अरुण सिंह, एसडीएम