ETV Bharat / state

वीडियो वायरल: गेहूं क्रय केंद्र में हो रही कालाबाजारी, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश - corruption in bareli

बरेली के फरीदपुर गेहूं क्रय केंद्र में किसानों से कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं.

गेंहू खरीद केंद्र में हो रही कालाबाजारी.
author img

By

Published : May 9, 2019, 2:01 PM IST

बरेली: जिले के फरीदपुर गेहूं क्रय केंद्र में कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें किसान, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी जीराज सिंह और ठेकेदार चोखे लाल पर गेहूं कम दाम पर खरीदने का आरोप लगा रहे हैं. मामले की शिकायत जब एसडीएम फरीदपुर के पास पहुंची तो उन्होंने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए.

गेंहू खरीद केंद्र में हो रही कालाबाजारी.

क्या है पूरा मामला

  • जिले की फरीदपुर तहसील के धीरपुर गांव में रहने वाले किसान रमेश कुमार से गेहूं क्रय केंद्र फरीदपुर में सौदेबाजी की जा रही है.
  • क्रय केंद्र प्रभारी जीराज सिंह और केंद्र ठेकेदार चोखे लाल किसानों का गेहूं 1730 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने की बात कह रहे हैं, जबकि सरकार ने गेहूं समर्थन मूल्य 1840 रुपए तय किया है.
  • रमेश ने इसकी शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया, लेकिन वहां से भी 2 दिन के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
  • इसके बाद रमेश ने बरेली के डीएम, एडीएम और कमिश्नर को फोन किया मगर उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.

'इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इसमें सत्यता पायी जाती है तो निश्चित तौर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'.
अरुण सिंह, एसडीएम

बरेली: जिले के फरीदपुर गेहूं क्रय केंद्र में कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें किसान, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी जीराज सिंह और ठेकेदार चोखे लाल पर गेहूं कम दाम पर खरीदने का आरोप लगा रहे हैं. मामले की शिकायत जब एसडीएम फरीदपुर के पास पहुंची तो उन्होंने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए.

गेंहू खरीद केंद्र में हो रही कालाबाजारी.

क्या है पूरा मामला

  • जिले की फरीदपुर तहसील के धीरपुर गांव में रहने वाले किसान रमेश कुमार से गेहूं क्रय केंद्र फरीदपुर में सौदेबाजी की जा रही है.
  • क्रय केंद्र प्रभारी जीराज सिंह और केंद्र ठेकेदार चोखे लाल किसानों का गेहूं 1730 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने की बात कह रहे हैं, जबकि सरकार ने गेहूं समर्थन मूल्य 1840 रुपए तय किया है.
  • रमेश ने इसकी शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया, लेकिन वहां से भी 2 दिन के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
  • इसके बाद रमेश ने बरेली के डीएम, एडीएम और कमिश्नर को फोन किया मगर उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.

'इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इसमें सत्यता पायी जाती है तो निश्चित तौर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'.
अरुण सिंह, एसडीएम

Intro:बरेली के फरीदपुर में गेंहू क्रय केंद्र के कारनामे का वीडियो वायरल हुआ है ....माफियाओं की करतूत का खुद किसान ने वीडियो बनाया है....किसान का कहना है कि उसने डीएम कमिश्नर सबको फोन किया मगर किसी ने उसकी एक न सुनीBody:Anchor- बरेली के फरीदपुर में गेंहू क्रय केंद्र के कारनामे का वीडियो वायरल हुआ है ....माफियाओं की करतूत का खुद किसान ने वीडियो बनाया है....किसान का कहना है कि उसने डीएम कमिश्नर सबको फोन किया मगर किसी ने उसकी एक न सुनी....एसडीएम के आदेश पर जांच के लिये पहुंचने से पहले क्रय केंद्र के सारे कर्मचारी नदारत हो गए...पूरे मामले को देखिए इस रिपोर्ट में

V/O 1
देश का अन्नदाता यानी किसान मेहनत करके अपने खून पसीने से फसल तैयार करता है और जब फसल तैयार होकर सरकार के बनाए हुए क्रय केंद्र पर जाती है तो उसका उत्पीड़न होता है ....किसान को उसकी फसल का सरकार द्वारा तय किया गया मूल्य भी नहीं मिल पाता... यह कालाबाजारी कोई नई नहीं है अक्सर किसानों का उत्पीड़न होता चला आया है.... यह मामला बरेली जिले की फरीदपुर तहसील का है जहां पर धीरपुर गांव के रहने वाला किसान रमेश कुमार से गेहूं क्रय केंद्र फरीदपुर में सौदेबाजी की जा रही थी... उसका गेहूं खरीदा नहीं जा रहा था उससे कहा जा रहा था कि वह गेहूं को 1730 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से दे ....जबकि सरकार ने गेहूं समर्थन मूल्य 1840 रुपए तय किया है.... रमेश जब ज्यादा परेशान हो गया तो उसने इसकी शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया मगर वहां से भी 2 दिन के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया ....इसके बाद रमेश ने बरेली डीएम, एडीएम और कमिश्नर को फोन किया मगर उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला... मजबूर होकर रमेश ने माफियाओं के काले कारनामों की वीडियो बना ली... फरीदपुर में आरएफसी के क्रय केंद्र के प्रभारी जीराज सिंह है व केंद्र पर ठेकेदार चोखे लाल है जबकि इस क्रय केंद्र पर सारा होल्ड चोखे लाल के अपने सम्बन्धी महेंद्र कश्यप का ही रहता है... इस वीडियो में जो खरीद-फरोख्त की सौदेबाजी कर रहे हैं वह माफिया महेंद्र कश्यप ही है।

बाइट -रमेश किसान

V/O 2
मामले की शिकायत जब एसडीएम फरीदपुर के पास पहुंची तो उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार को नियुक्त किया.... एसडीएम ने कहा कि तत्काल सेंटर पर जाकर मामले की पूरी जांच करके उनके समक्ष आख्या प्रस्तुत करें... एसडीम ने कहा कि अगर क्रय केंद्र के कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर सख्त कारवाई की जाएगी।

बाइट - अरुण सिंह (एसडीएम फरीदपुर)

V/O 3
टीम का गठन होते ही तत्काल नायाब तहसीलदार ने केंद्र पर जाकर मामले की जांच की...नायब तहसीलदार के आने की भनक लगते ही गेहूं क्रय केंद्र के सारे कर्मचारी वहां से नदारद हो गए... मामले को देखते हुए नायब तहसीलदार को गेहूं क्रय केंद्र को सील कर कार्रवाई करनी चाहिए थी मगर ऐसा ना करके नायब तहसीलदार गेहूं क्रय केंद्र की रखवाली करते हुए देखे जा रहे हैं...मीडिया के द्वारा पूंछे जाने पर बचते नज़र आये मगर ये माना कि क्रय केंद्र के सारे लोग नदारत हैं।

बाइट - प्रताप सिंह (नायाब तहसीलदार फरीदपुर)

Conclusion:F/V/O
जब किसान की पीड़ा को जिले के डीएम कमिश्नर एडीएम सारे जिम्मेदार अधिकारी ना सुने तो ऐसे में किसान कहां जाए और किससे अपनी फरियाद करें...सरकार ने समर्थन मूल्य तय कर दिया मगर माफियाओं से निपटने के लिए अधिकारी लाचार नजर आ रहे हैं।

आदेश तिवारी etv भारत फरीदपुर/ बरेली
9458583525
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.