ETV Bharat / state

एटा: इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत - एटा में कोरोना संक्रमित की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की रिपोर्ट 7 जून को कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए बुजुर्ग को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

संक्रमित बुजुर्ग की मौत.
संक्रमित बुजुर्ग की मौत.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:54 PM IST

एटा: जिले के जलेसर कस्बा स्थित मोहल्ला पंसारियन के रहने वाले 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बीते चार दिनों से बुजुर्ग का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मधुमेह और बीपी रोग से पीड़ित था.

दरअसल, बीते 6 जून को मोहल्ला पंसारियन निवासी एक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई. बीमार बुजुर्ग को आगरा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बुजुर्ग की कोरोना वायरस जांच कराई गई थी. 7 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए बुजुर्ग को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हो गई. जिला प्रशासन की तरफ से बुजुर्ग के आठ परिजनों को होम क्वारंटाइन कराया गया है. इसके अलावा मोहल्ला पंसारियन को हॉटस्पॉट घोषित कर इसे सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: घर पर मंगाते हैं पानी की बोतल, तो हो जाएं सावधान

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 49 है, जिसमें से 18 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 27 मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. जिले में कोरोना वायरस से अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक 15 मरीज कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल से ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 मरीज सैफई मेडिकल कॉलेज से ठीक हुए हैं.

एटा: जिले के जलेसर कस्बा स्थित मोहल्ला पंसारियन के रहने वाले 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बीते चार दिनों से बुजुर्ग का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मधुमेह और बीपी रोग से पीड़ित था.

दरअसल, बीते 6 जून को मोहल्ला पंसारियन निवासी एक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई. बीमार बुजुर्ग को आगरा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बुजुर्ग की कोरोना वायरस जांच कराई गई थी. 7 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए बुजुर्ग को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हो गई. जिला प्रशासन की तरफ से बुजुर्ग के आठ परिजनों को होम क्वारंटाइन कराया गया है. इसके अलावा मोहल्ला पंसारियन को हॉटस्पॉट घोषित कर इसे सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: घर पर मंगाते हैं पानी की बोतल, तो हो जाएं सावधान

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 49 है, जिसमें से 18 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 27 मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. जिले में कोरोना वायरस से अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक 15 मरीज कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल से ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 मरीज सैफई मेडिकल कॉलेज से ठीक हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.