बरेलीः जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. आलम यह है कि अब शनिवार की रात 8 बजे से दिनांक 19 यानी सोमवार की प्रातः 7 बजे तक 36 घंटे कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं. जिले में 2312 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं.
कोरोना कर्फ्यू के बीच प्रशासन का है ये प्लान
कोरोना कर्फ्यू के लिए जिला प्रशासन ने पूरा एक प्लान तैयार किया है. सीएमओ ने बताया है कि आवश्यक सेवाओं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नहीं होगी. जिला स्तर पर अग्निशमन विभाग, नगर निगम, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर एवं चीनी मिलों के द्वारा स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर शहर में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में नाइट कर्फ्यू, निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही रामनगरी में मिलेगा प्रवेश
प्रशासन को दिए सदर विधायक ने सुझाव
सदर विधायक अरुण कुमार ने बताया कि व्यवस्था ठीक हैं, लेकिन जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. उस तरह से प्रशासन को एक्टिव होकर पहले से अधिक व्यापक स्तर पर महामारी से निपटने के कदम उठाने होंगे. विधायक ने कहा कि आवश्यकता है बचाव के उपाय अपनाने की, ताकि हॉस्पिटल में न जाना पड़े.