बरेली: कोरोना महामारी में पुलिसकर्मी भी खाकी के कर्तव्य के अलावा भी मानवता का फर्ज निभा रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है, जहां आईजी ऑफिस में तैनात सिपाही ने सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़ने के बाद निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बनाई.
बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की रहने वाली प्रीति बोन टीवी और ब्लड इंफेक्शन की बीमारी से जूझ रही है. प्रीति का इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसके ऑपरेशन के लिए एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी. लेकिन, लॉकडाउन के कारण कोई ब्लड देने वाला नहीं मिल रहा था.
सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर डोनेट किया ब्लड
इस बीच प्रीति के परेशान उसके भाई ने बिजनौर से सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला. इसमें प्रीति को एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताते हुए किसी डोनर से ब्लड डोनेट करने की अपील की गई थी. ये मैसेज पढ़ने के बाद बरेली के आईजी ऑफिस में तैनात सिपाही पवन कुमार ने तुरंत प्रीति के घर वालों से फोन पर संकर्क किया. इसके बाद उनके बताए समय पर पहुंचकर सिपाही पवन कुमार ने प्रीति के लिए एक यूनिट ब्लड डोनेट कर दिया. इसके बाद उसका ऑपरेशन हो सका.
सिपाही की हो रही तारीफ
दूसरे शहर में अनजान व्यक्ति द्वारा विपदा की घड़ी में ऐसी मदद पाकर प्रीति काफी खुश नजर आई. वहीं, सिपाही पवन कुमार के इस काम की तारीफ कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई EWS कोटे से बने असिस्टेंट प्रोफेसर, उठी ये मांग