बरेली : जिले में तैनात एक सिपाही के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में आरोपी सिपाही को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप : जानकारी के मुताबिक, बरेली के एक इलाके की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि सुभाष नगर थाने में तैनात सिपाही शाहनवाज से उसकी मुलाकात लगभग तीन साल पहले हुई थी और फिर मुलाकात प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. इसी दौरान सिपाही शाहनवाज ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि जब भी उसे शादी का दबाव बनाती तो वह टाल देता था. युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसे पता चला कि उसने एक साल पहले किसी अन्य युवती से निकाह कर लिया है, जिसके बाद वह उसके घर पहुंची तो उसे हकीकत पता चली.
गंभीर धारा में दर्ज हुआ मुकदमा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मंगलवार को बरेली के सुभाष नगर थाने में तैनात सिपाही शाहनवाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 376 (2) एन /313 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद जब सिपाही शाहनवाज के बारे में मालूम किया गया तो पता चला कि वह कई दिन से गैरहाजिर चल रहा है, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय की जांच के आदेश दिए हैं.
सिपाही को किया गया निलंबित : पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि 'थाना सुभाष नगर पर एक युवती की तहरीर प्राप्त हुई, जिसमें युवती ने सुभाष नगर थाने में तैनात सिपाही शाहनवाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि सिपाही तीन साल से उसके साथ में था और शादी का झांसा देता रहा और बाद में उसने कहीं और शादी कर ली है. सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिपाही को निलंबित कर विभाग की कार्रवाई की जा रही है.'