बरेलीः जिले में शुक्रवार को कमिश्नर रणवीर प्रसाद के साथ जिलाधिकारी व एसएसपी ने हॉटस्पॉट घोषित हुए मीरगंज इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले कामगारों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.
कमिश्नर ने सभी कामगारों को लाने और ले जाने के लिए बसों आदि की व्यवस्था कर कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के आदेश भी दिए. वहीं प्रवासी मजदूरों के पैदल व चोरी छिपे आते जाते दिखने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही.
बेमतलब निकलने वाले लोगों पर लगाया जाए अंकुश
जिले के मीरगंज इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद यहां सख्ती और भी बढ़ गई है. शुक्रवार को कमिश्नर रणवीर प्रसाद के साथ ही जिले के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अमले के अफसरों ने इस पूरे इलाके का सटीकता के साथ निरीक्षण किया. बार्डर पर लगाए गए बैरियर के निरीक्षण के बाद पूरा काफिला मीरगंज कस्बे में पहुंचा, जहां सील इलाके को जांचने के बाद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के निर्देश जारी किए गए.
कमिश्नर ने कहा कि इलाके में बेमतलब निकलने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जाए. साथ ही उन्होंने जरूरतों के समान की दुकानों को चिन्हित कर खोले जाने के आदेश दिए. कमिश्नर ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए खाने पीने का इंतजाम पुख्ता रखें. वहीं पूरी तरह से हॉटस्पॉट घोषित हुए मीरगंज में अन्यथा लोगों का आना जाना प्रतिबंधित करने की बात भी कही.