ETV Bharat / state

साक्षी-अजितेश प्रकरण: बीजेपी विधायक पर लगा राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप - rajesh mishra

बरेली विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश के मामले में फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी का नाम भी जुड़ गया है. फरीदपुर विधायक और विकास तिवारी नाम के एक युवक की एक चैटिंग वायरल हो रही है, जिसमें विकास तिवारी की ओर से फरीदपुर विधायक पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

विधायक श्याम बिहारी ने चैटिंग को बताया फर्जी.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 1:38 PM IST

बरेली: बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रेम विवाह में एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर फरीदपुर के बीजेपी विधायक श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के एक युवक की चैटिंग वायरल हो रही है. इस चैटिंग में विधायक श्याम बिहारी पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. विकास तिवारी नाम के युवक की ओर से पूरे बवाल के लिए विधायक श्याम बिहारी को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है.

विधायक श्याम बिहारी ने चैटिंग को बताया फर्जी.

फरीदपुर विधायक ने चैटिंग को बताया फर्जी-
⦁ विधायक श्याम बिहारी ने विकास तिवारी के साथ हुई पूरी चैटिंग को फेक करार दिया है.
⦁ उन्होंने विकास तिवारी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
⦁ विधायक श्याम बिहारी का कहना है कि साक्षी और अजितेश के प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है.
⦁ फिलहाल उन्होंने अजितेश को अपना दूर का रिश्तेदार बताया है.

आज सुबह जब मैने अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन किया तो किसी विकास तिवारी नाम की फेसबुक आईडी से श्याम बिहारी लाल और विकास तिवारी की व्हाटसएप चैटिंग को अभद्र भाषा के साथ पोस्ट किया गया था. मैं किसी विकास तिवारी को नहीं जानता हूं और न ही मेरे पास उनका कोई कॉन्टेक्ट नंबर है.
-श्याम बिहारी, भाजपा विधायक, फरीदपुर

बरेली: बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रेम विवाह में एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर फरीदपुर के बीजेपी विधायक श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के एक युवक की चैटिंग वायरल हो रही है. इस चैटिंग में विधायक श्याम बिहारी पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. विकास तिवारी नाम के युवक की ओर से पूरे बवाल के लिए विधायक श्याम बिहारी को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है.

विधायक श्याम बिहारी ने चैटिंग को बताया फर्जी.

फरीदपुर विधायक ने चैटिंग को बताया फर्जी-
⦁ विधायक श्याम बिहारी ने विकास तिवारी के साथ हुई पूरी चैटिंग को फेक करार दिया है.
⦁ उन्होंने विकास तिवारी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
⦁ विधायक श्याम बिहारी का कहना है कि साक्षी और अजितेश के प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है.
⦁ फिलहाल उन्होंने अजितेश को अपना दूर का रिश्तेदार बताया है.

आज सुबह जब मैने अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन किया तो किसी विकास तिवारी नाम की फेसबुक आईडी से श्याम बिहारी लाल और विकास तिवारी की व्हाटसएप चैटिंग को अभद्र भाषा के साथ पोस्ट किया गया था. मैं किसी विकास तिवारी को नहीं जानता हूं और न ही मेरे पास उनका कोई कॉन्टेक्ट नंबर है.
-श्याम बिहारी, भाजपा विधायक, फरीदपुर

Intro:बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रेम विवाह में एक नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया में बीजेपी के ही एक विधायक श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की चैटिंग वायरल हो रही है। जिसमे विधायक श्याम बिहारी पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। चैटिंग में श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की आपस में बहस हो रही है। विकास तिवारी नाम के युवक द्वारा इस सारे बवाल के लिए श्याम बिहारी को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है।


Body: श्याम बिहारी बीजेपी की फरीदपुर विधानसभा से विधायक है। हालांकि श्याम बिहारी ने इस सारी चैटिंग को फेक बताया है। साथ ही उनके द्वारा विकास तिवारी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। श्याम बिहारी का साफ कहना है की साक्षी और अजितेश के प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है। हालांकि पहली बार कैमरे के सामने उन्होंने स्वीकार किया की अजितेश उनका दूर का रिश्तेदार है। विधायक श्याम बिहारी का कहना है कि इस घटना से मेरा दूर दूर तक कोई मतलब नही है। घटना की जानकारी होते ही मैंने कोई देरी नही की और नामजद एफआईआर दर्ज करवा दी। उनका कहना है कि मैं विकास तिवारी को नही जानता हूं न ही उनका मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट नम्बर है। उन्होंने कहा कि अजितेश मेरी जाति के है और मेरे दूर के रिश्तेदार है। उन्होंने विधायक राजेश मिश्रा की बेटी और अजितेश के प्रेम विवाह पर बोलते हुए कहा कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है। विधायक श्याम बिहारी का कहना है कि आज सुबह मैने जब अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन किया तो किसी विकास तिवारी नाम की फेसबुक आईडी से श्यामबिहारी लाल तथा विकास तिवारी की व्हाटसएप चैटिंग को अभद्र भाषा के साथ फेसबुक वाल पर पोस्ट किया गया था । Conclusion:जिसका संज्ञान लेकर जब खोज बीन शुरू की । तो पता चला कि किसी विकास तिवारी ने फर्जी कूटरचित व्हाटसएप चैटिंग का स्क्रीन शॉट फेसबुक पर पोस्ट किया है । जिस पर लोगों ने विधायक फरीदपुर प्रो श्यामबिहारी लाल के बारे में अभद्र टिप्पणियाँ शुरू कर दी । उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि विकास तिवारी द्वारा उक्त फर्जी चैटिंग को फेसबुक पर डालने से मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है और मानसिक आघात भी हुआ है । विकास तिवारी ने अपशब्दों का भी उक्त फर्जी चैट में प्रयोग किया है ।

बाइट- प्रोफेसर श्याम बिहारी, भाजपा के विधायक
सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.