बरेली: जिले में गोकशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं. बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईवे किनारे गोकशी करने के बाद पशुओं के अवशेष मिले हैं. सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षक के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षक के पदाधिकारी हिमांशु पटेल को सूचना मिली कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में पूनापुर के पास हाईवे के किनारे गन्ने के खेत में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि खेत में कई पशुओं के साथ गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर कई पशुओं के अवशेष पड़े मिले. इस पर लोगों ने नाराजगी जताई. उनका कहना है कि बरेली में गोकशी के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, पुलिस उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है.
भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कनौजिया ने बताया कि सोमवार को हाईवे किनारे खेत में कई पशुओं के अवशेष मिले हैं. इतना ही नहीं उनका कहना है कि इससे पहले भी राधा माधव स्कूल के पास गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था. लेकिन, पुलिस आरोपियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है. इसके चलते आए दिन घटनाएं सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: व्यापारियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
गन्ने के खेत में पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर अवशेषों को दफन करा दिया. बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत में पशुओं के अवशेष मिले थे, जिन्हें जेसीबी से मिट्टी में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया. हिमांशु पटेल की तहरीर पर अज्ञात गोकशी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.