बरेली: जिले में इन्वेस्टर्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी ने कांग्रेस को डुबोया है. उसी तरीके से स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव को डुबोने का काम कर रहे हैं.
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. ऐसे में योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि यह सब सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं. इन सबको जनता ने नकार दिया है. इनकी जितनी उम्र होगी उससे पहले से यह ग्रंथ चले आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से 2024 में चुनाव आने वाला है. उनकी खोई हुई जमीन 2014 से 8 साढे 8 साल हो गए, तो देखेंगे भारत में अमूल चूक परिवर्तन आया है. हिंदुस्तान को प्यार और तरक्की चाहने वाला हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश बहुत आगे बढ़ रहा है. इन सबको जनता ने नकार दिया है. यह लोग नकारात्मक सोच के लोग हैं. अपनी खोई हुई जमीन को पाने के लिए ये लोग इस तरह के बयान दे रहे है.
स्वामी प्रसाद मौर्य को फांसी की सजा होः राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह ऐसे लोग हैं जो कभी किसी के नहीं हुए. पहले बहुजन समाजवादी पार्टी में थे, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में आ गए और फिर समाजवादी पार्टी में चले गए. यह राम के कभी नहीं हो सकते. ऐसे लोगों को तत्काल फांसी की सजा दी जानी चाहिए. वहीं, बागेश्वर महाराज के समर्थन में उतरते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि मैं बागेश्वर महाराज का पूर्ण समर्थन करता हूं. मैं तन, मन, धन से बागेश्वर धाम का समर्थक हूं. क्योंकि 26 वर्ष की आयु में ईश्वर ने उनको इतनी सद्बुद्धि और ज्ञान दे दिया है कि आज पूरा देश उन्हें उनके नाम से जानता है. उन्होंने कहा कि कल मैं टीवी पर जगतगुरु रामभद्राचार्य को सुन रहा था. उन्होंने भी कहा कि जो भी मेरा शिष्य कह रहा है वह सही कह रहा है. बागेश्वर महाराज धर्म अनुयायी है और धर्म की ध्वजा लहरा रहे हैं. इसीलिए मैं उनका पुरजोर समर्थक हूं और हर तरह से उनका समर्थन करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान बागेश्वर महाराज को एक हजार वर्ष की आयु दे.
स्वामी प्रसाद के बारे में अखिलेश करें स्पष्टः वहीं, बरेली में एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का इतिहास रहा है. उन्होंन राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी और आतंकवादियों के केस वापस लिए थे. स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए कहा किसी रामचरितमानस पर इस तरीके का बयान कोई भी दे सकता है. क्योंकि हिंदुस्तान में बहुत लोगों की आस्था है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को इस पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. यह स्वामी प्रसाद मौर्य की व्यक्तिगत राय है या उनकी पार्टी की राय है. अखिलेश यादव को ये स्पष्ट करना पड़ेगा. समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है. उन्होंने हमेशा हमारे आस्था के केंद्र, हमारे धार्मिक केंद्रों को ठेस पहुंचाई है. अयोध्या में निहत्थे कार सेवकों पर गोली चलाई गई थी.