ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, बौखला गए अखिलेश यादव नहीं है उनके पास कोई मुद्दा - विकास मंत्री धर्मपाल सिंह

बरेली में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ( Cabinet Minister Dharampal Singh) ने सपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश जी बौखला गए हैं. उन्हें योगी और मोदी सपने में दिखाई देते हैं और दिखाई भी देने चाहिए क्योंकि महान पुरुष है और सपने में दिखाई देंगे तो वह अच्छे हो जाएंगे.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 8:11 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध और विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ( Cabinet Minister Dharampal Singh) ने अध्यापकों की तरफ से आयोजित किए गए शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं होंगे बल्कि मजदूर के बच्चे हुजूर होंगे, इतना ही नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के योगी के मंदिर की जमीन पर किए गए ट्वीट पर कहा कि वह बौखला गए हैं.

दरअसल, बरेली में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (United Teachers Association) की तरफ से निपुण भारत मिशन उन्नयन संगोष्ठी और उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में दुग्ध और विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बिथरी चैनपुर के विधायक राघवेंद्र शर्मा सहित बरेली मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो. इसको लेकर शिक्षा के उन्नयन के संबंध में शिक्षकों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. इसके लिए सभी को बधाई देता हूं. शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी अच्छी पढ़ाई से अब हजूर के बेटे ही हजूर नहीं होंगे बल्कि मजदूर के बेटे भी हजूर होंगे. अब बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अच्छी और इंग्लिश में पढ़ाई हो रही है.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बरेली पहुंचे

उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसा शिक्षा में भी वैसे नियम लागू किए जाएंगे, जैसे प्राइमरी एजुकेशन में बेसिक शिक्षा के नियम लागू होंगे, जिसमें प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक, उच्च शिक्षा का नियम लागू होगा. ताकि सभी इंजीनियर, डॉक्टर वैज्ञानिक, आईएएस, आईपीएस बन सके.

यह भी पढ़ें- योगी के छह माह, विकास के रास्ते पर सरकार, चुनौतियां बरकरार

मदरसों के सर्वे और वक्फ बोर्ड की जमीनों के सर्वे का विरोध अखिलेश यादव के द्वारा करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि "मैं जनता को अवगत कराना चाहूंगा कि मदरसा शिक्षा और वक्फ के सर्वे का विरोध वह लोग कर रहे हैं, जिनके बच्चे मदरसे शिक्षा में पढ़े ही नहीं रहे है बल्कि कॉन्वेंट में पढ़ रहे हैं और वह स्वयं भी कॉन्वेंट में पड़े हैं. इसलिए वह विरोध कर रहे हैं और वह नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल जाए. वह नहीं चाहते गरीबों के बच्चे अच्छे और बुरे में अंतर समझ सके. उन्हें लग रहा है कि यह सरकार सब कुछ कर लेगी और मुस्लिम वोट उनके हाथ से खिसता दिखाई दे रहा है. इसलिए दोनों सर्वे का विरोध कर रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि वक्फ की जमीनों का सर्वे कराकर इन पर हम अस्पताल बनवाने, पार्क, आईटीआई और जीटीआई जैसे कॉलेज बनाने का काम करेंगे, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके. महंगाई को लेकर अखिलेश यादव के सवाल पर कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार है और गाय पर आधारित खेती करा कर कम व्यय पर किसान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश की तरक्की तब होगी जब हम गाय को संरक्षण करने का काम करेंगे.

यह भी पढे़ं- 40 घंटे बाद अस्पताल से शव न मिलने पर परिजनों ने लगाया जाम, गंभीर आरोप

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी के मंदिर के सरकारी जमीन पर सवाल उठाने के मामले पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश जी बौखला गए हैं. उन्हें योगी और मोदी सपने में दिखाई देते हैं और दिखाई भी देने चाहिए क्योंकि महान पुरुष है और सपने में दिखाई देंगे तो वह अच्छे हो जाएंगे.

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध और विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ( Cabinet Minister Dharampal Singh) ने अध्यापकों की तरफ से आयोजित किए गए शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं होंगे बल्कि मजदूर के बच्चे हुजूर होंगे, इतना ही नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के योगी के मंदिर की जमीन पर किए गए ट्वीट पर कहा कि वह बौखला गए हैं.

दरअसल, बरेली में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (United Teachers Association) की तरफ से निपुण भारत मिशन उन्नयन संगोष्ठी और उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में दुग्ध और विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बिथरी चैनपुर के विधायक राघवेंद्र शर्मा सहित बरेली मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो. इसको लेकर शिक्षा के उन्नयन के संबंध में शिक्षकों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. इसके लिए सभी को बधाई देता हूं. शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी अच्छी पढ़ाई से अब हजूर के बेटे ही हजूर नहीं होंगे बल्कि मजदूर के बेटे भी हजूर होंगे. अब बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अच्छी और इंग्लिश में पढ़ाई हो रही है.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बरेली पहुंचे

उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसा शिक्षा में भी वैसे नियम लागू किए जाएंगे, जैसे प्राइमरी एजुकेशन में बेसिक शिक्षा के नियम लागू होंगे, जिसमें प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक, उच्च शिक्षा का नियम लागू होगा. ताकि सभी इंजीनियर, डॉक्टर वैज्ञानिक, आईएएस, आईपीएस बन सके.

यह भी पढ़ें- योगी के छह माह, विकास के रास्ते पर सरकार, चुनौतियां बरकरार

मदरसों के सर्वे और वक्फ बोर्ड की जमीनों के सर्वे का विरोध अखिलेश यादव के द्वारा करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि "मैं जनता को अवगत कराना चाहूंगा कि मदरसा शिक्षा और वक्फ के सर्वे का विरोध वह लोग कर रहे हैं, जिनके बच्चे मदरसे शिक्षा में पढ़े ही नहीं रहे है बल्कि कॉन्वेंट में पढ़ रहे हैं और वह स्वयं भी कॉन्वेंट में पड़े हैं. इसलिए वह विरोध कर रहे हैं और वह नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल जाए. वह नहीं चाहते गरीबों के बच्चे अच्छे और बुरे में अंतर समझ सके. उन्हें लग रहा है कि यह सरकार सब कुछ कर लेगी और मुस्लिम वोट उनके हाथ से खिसता दिखाई दे रहा है. इसलिए दोनों सर्वे का विरोध कर रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि वक्फ की जमीनों का सर्वे कराकर इन पर हम अस्पताल बनवाने, पार्क, आईटीआई और जीटीआई जैसे कॉलेज बनाने का काम करेंगे, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके. महंगाई को लेकर अखिलेश यादव के सवाल पर कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार है और गाय पर आधारित खेती करा कर कम व्यय पर किसान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश की तरक्की तब होगी जब हम गाय को संरक्षण करने का काम करेंगे.

यह भी पढे़ं- 40 घंटे बाद अस्पताल से शव न मिलने पर परिजनों ने लगाया जाम, गंभीर आरोप

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी के मंदिर के सरकारी जमीन पर सवाल उठाने के मामले पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश जी बौखला गए हैं. उन्हें योगी और मोदी सपने में दिखाई देते हैं और दिखाई भी देने चाहिए क्योंकि महान पुरुष है और सपने में दिखाई देंगे तो वह अच्छे हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 24, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.