ETV Bharat / state

बरेली में बंदरों का आतंक: 4 माह के बच्चे को तीन मंजिल से फेंका नीचे, मासूम की मौत

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 1:52 PM IST

बरेली में बंदरों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. शनिवार को दुनका गांव में बंदरों के झुंड ने एक 4 माह के बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

etv bharat
बंदरों का झुंड

बरेली: दुनका गांव में बंदरों के झुंड ने 4 माह के बच्चे की जान ले ली. शनिवार को पिता अपने बच्चे को गोद में लेकर छत पर टहल रहा था. अचानक बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. बंदरों ने उसके बेटे को छीनकर तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

दुनका गांव के निवासी निर्देश उपाध्याय (किसान) शनिवार रात करीब 8 बजे बेटे और पत्नी स्वाति के साथ टहल रहे थे. अचानक बंदरों का झुंड छत पर आया और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान स्वाति बचकर नीचे भाग गई. वहीं, कुछ बंदरों ने निर्देश को घेर लिया और उनकी गोद से बेटे को छीनकर नीचे फेंक दिया.

मामले के बारे में जानकारी देते पीड़ित परिवार

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, दो मुस्लिम आरोपी गिरफ्तार

इससे पूर्व गौरव की बेटी अंजलि, मुनीश की बेटी सृष्टि सहित पूनम, शुभम, सौभ्या आदि पर भी पहले बंदरों ने हमला किया था. मामले में एसडीएम मीरगंज डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम को भेजा गया है. स्थिति का आंकलन कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: दुनका गांव में बंदरों के झुंड ने 4 माह के बच्चे की जान ले ली. शनिवार को पिता अपने बच्चे को गोद में लेकर छत पर टहल रहा था. अचानक बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. बंदरों ने उसके बेटे को छीनकर तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

दुनका गांव के निवासी निर्देश उपाध्याय (किसान) शनिवार रात करीब 8 बजे बेटे और पत्नी स्वाति के साथ टहल रहे थे. अचानक बंदरों का झुंड छत पर आया और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान स्वाति बचकर नीचे भाग गई. वहीं, कुछ बंदरों ने निर्देश को घेर लिया और उनकी गोद से बेटे को छीनकर नीचे फेंक दिया.

मामले के बारे में जानकारी देते पीड़ित परिवार

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, दो मुस्लिम आरोपी गिरफ्तार

इससे पूर्व गौरव की बेटी अंजलि, मुनीश की बेटी सृष्टि सहित पूनम, शुभम, सौभ्या आदि पर भी पहले बंदरों ने हमला किया था. मामले में एसडीएम मीरगंज डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम को भेजा गया है. स्थिति का आंकलन कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 18, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.