बरेली: जिले में अवैध रूप से बन रहीं कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है. बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) ने मंगलवार को बदायूं रोड, 100 फिटा रोड और दूरदर्शन केंद्र के पास बन रहीं चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. बीडीए की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा है.
पहले दिया गया था नोटिस
जिले के कई इलाकों में बिना नक्शा पास कराए कॉलोनियां बनाई जा रही हैं. ऐसी कई कॉलोनियों को नोटिस दिया गया था. नोटिस में कहा गया था कि वह अपनी कॉलोनियों को प्राधिकरण से पास करा लें, लेकिन नोटिस के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया और कॉलोनियों का निर्माण जारी रहा. इस पर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.
अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त करने का काम किया गया है. आगे भी इस तरह की अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी.
जोगिंदर सिंह, उपाध्यक्ष, बीडीए