बरेली: नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई. पति का आरोप है कि उसके बड़े भाई ने दुष्कर्म में नाकाम होने पर लाठी से पीटकर उसकी पत्नी मार डाला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एसपी का कहना है हत्या घर के बंटबारे को लेकर की गई है.
जाने पूरा मामला
- मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- महिला के पति का आरोप है कि उसका बड़ा भाई उसकी पत्नी पर बुरी नियत रखता था.
- बड़ा भाई आय दिन मेरी पत्नी से छेड़छाड़ करता था.
- रविवार को उसने पत्नी को घर पर अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया.
- विरोध करने पर पत्नी को लाठी से पीटकर हत्या कर दी.
परिवार में बंटवारे को लेकर जेठ ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी खेत में छुप गया है जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है.
- डॉ. संसार सिंह, एसपी ग्रामीण
यह भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म मामले के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन