बरेलीः जिले में बिजली मीटर फटने से एक बच्चा जख्मी हो गया. एक घर में चाइना निर्मित मीटर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके कारण घर के अंदर सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए. इसकी चपेट में आकर एक बच्चा जख्मी हो गया.
सुभाष नगर की घटना
जिले के थाना सुभाष नगर के करगना क्षेत्र में मंगलवार को एक घर में अचानक जोरदार आवाज से पूरा इलाका दहल गया. आसपास के लोगों ने जब घर के पास जाकर देखा तो घर के बाहर लगा हुआ चाइना निर्मित मीटर फटा हुआ था. इसके कारण घर के अंदर के सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए. उपकरण के जलने से एक बच्चा जख्मी हो गया. इलाके के लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचा कर उसका प्राथमिक उपचार कराया.
बिजली विभाग ने नहीं दिया ध्यान
घर के मालिक चिमन लाल का कहना है कि मीटर में ब्लास्ट से घर के सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल के राख हो गए. इस मामले में बिजली कर्मचारी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं कर रहे हैं. वहीं, घर की महिलाओं का कहना है कि जब ब्लास्ट हुआ तो लगा कि सिलेंडर फटा है. इसके कारण घर के लेंटर में भी दरार आ गई. घर की सारी वायरिंग से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तक जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने पावर हाउस जाकर इसकी शिकायत की तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया.
बड़ा सवाल
चाइनीज मीटर इस तरह से क्यों फटा, यह तो बिजली विभाग के अधिकारी ही जांच के बाद बता सकते हैं लेकिन अगर इन मीटरों में खामियां पाई गईं तो बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. इस तरह के मीटर पूरे बरेली जनपद में लाखों की तादाद में लगे हुए हैं. अगर ऐसा हादसा फिर दोबारा होता है तो बिजली विभाग के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. साथ ही साथ लोगों के दिलों में भी इस मीटर को लेकर डर पैदा हो जाएगा.