बरेलीः भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन में शामिल बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लंबे समय से भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात करती है. ये खुशी की बात है कि भाजपा शासित राज्यों में इस कानून को लाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में सबकी अपेक्षा है कि सरकार इसे पूरा करे, बाकी निर्णय सरकार को लेना है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मायावती के ट्वीट के सवाल पर मायावती पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'दौलत की बेटी, टिकट बेचने के आरोप, भ्रष्टाचार के आरोप मायावती के बारे में इससे ज्यादा बेहतर लोग क्या जानते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता, भाजपा की सरकार, भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि एक पारदर्शी व्यवस्था के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे है. साढ़े 8 साल केंद्र सरकार में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप किसी राजनैतिक व्यक्ति पर सरकार में बैठे चाहे संगठन में बैठे किसी पर भी नहीं लगे, उससे पहले क्या होता था. योगी सरकार में भी कोई भ्रष्टाचार नहीं है'.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चंद दिनों बाद नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी नगर निकाय चुनाव को लेकर व्यापक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत की संगठनात्म योजना बनाई है. चुनाव से पहले के काम और चुनाव से पहले के काम सारे कार्यकर्ता करेंगे. इस बार हम सभी 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका जीतेंगे. पिछली बार दो जगह बीजेपी को जीत हासिल नहीं थी और इस बार सभी जगह बीजेपी को जीत हासिल होगी.
पढ़ेंः दारुल उलूम के सम्मेलन में मौलाना अरशद मदनी बोले, मदरसा चलाने के लिए नहीं चाहिए सरकारी मदद