बरेलीः यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही पार्टी के नेता और विधायकों के खिलाफ भ्रामक सूचनाएं फैलने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिथरी विधानसभा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भ्रामक सूचनाएं व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा कर पर फैलाई गई. इसके बाद विधायक ने दो लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
2022 के विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार और वर्तमान विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अक्षय परमार और सन्नी चौहान ने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में लिखा था 'स्वामी प्रसाद मौर्य, पप्पू भरतौल का अग्रिम स्वागत, आगे आगे देखो होता है क्या ....आ रहे हैं अखिलेश. वहीं, दूसरे स्टेटस में लिखा था 'भरतौल सपा में शामिल. पुलिस को दी लिखित शिकायत में भाजपा विधायक ने कहा है कि अक्षय परमार और सन्नी चौहान द्वारा उनके खिलाफ भ्रामक सूचनाएं फैलाकर भारतीय जनता पार्टी एवं उनके कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों को समझाने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा अभद्रता की गई.
इसे भी पढ़ें-कासगंज में पुलिस के 2 सिपाही हुए सस्पेंड, BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को दी थी गाली और धमकी
वहीं, शिकायत मिलने पर बारादरी थाने की पुलिस ने अक्षय परमार और सन्नी चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 ,504 और 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा और पप्पू भरतौल ने कहा कि दो व्यक्तियों द्वारा उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश करते हुए भ्रामक सूचनाएं व्हाट्सएप पर लगाई गई. जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तो दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.