बरेली: पूर्व सिंचाई मंत्री व आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. धर्मपाल सिंह ने आंवला में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवतरित पुरुष हैं. सभी महापुरुषों का अंश आत्मा के रूप में पीएम मोदी में प्रवेश कर गया है.
धर्मपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि उनके अंदर महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सरदार वल्लभ भाई पटेल इन सबका अंश है. उन्होंने कहा कि इन सभी महापुरुषों का अंश आत्मा के रूप में पीएम मोदी में प्रवेश कर गया है और इन सभी के अंश से पीएम अवतरित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा युवक, तीन मिनट तक खौलता रहा सिर
बीजेपी विधायक ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जब प्रधानमंत्री बने तो चीन ने हमारी काफी जमीन कब्जा कर ली. नेहरू ने कहा ये सब अनुपजाऊ जमीन है, इसे जाने दो, लेकिन मोदी जी ने कहा कि हम एक-एक इंच जमीन लेकर रहेंगे. ऐसे कृतित्व और व्यक्तित्व के धनी मोदी जी हैं.