बरेली: दिल्ली में 29 मई को हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर हर तरफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. हर कोई साक्षी के हत्यारे शाहिद खान के सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. जिसमें लोग ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हत्यारोपी साहिल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी भी ज्ञापन देने पहुंचे. जहां उन्होंने ज्ञापन देने से पहले उन्होंने साक्षी की जगह साहिल के हत्यारों को फांसी देने का नारा लगाया.
![साथियों के साथ ज्ञापने देने पहुंचे एसीएम को ज्ञापन देते बीजेपी नेता शारिक अब्बासी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-brl-02-mang-up10133_02062023162335_0206f_1685703215_466.jpg)
बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी अपने साथियों के साथ शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी नेता साक्षी के हत्यारे साहिल को फांसी देने की मांग करते हुए ज्ञापन देने आए थे. लेकिन, ज्ञापन देने से पहले नेता शारिक अब्बासी अपने साथियों के साथ कार्यालय के बाहर साक्षी के हत्यारे की जगह आरोपी साहिल के ही हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर साहिल के हत्यारों को फांसी देने के नारे लगाए. इसके बाद साक्षी के पक्ष में ज्ञापन एसीएम को सौंप दिया. लेकिन, ज्ञापन देने के दौरान उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. इस पर शारिक अब्बासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साक्षी के हत्यारों को फांसी दो, यह नारा लगाना चाहिए था. लेकिन गलत नारा लगाने की गलती हमसे भूलबस हुई है.