ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने साक्षी की जगह साहिल के हत्यारे को फांसी देने की मांग की - hanging Sahil killer in place of Sakshi

बरेली में मुस्लिम बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ दिल्ली के साक्षी हत्याकांड में हत्यारे के बचाव में नारे लगाए. लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. फिलहाल, साक्षी के पक्ष में दिल्ली के उपराज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर लौट गए.

बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी
बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:19 PM IST

साक्षी की जगह लगाए साहिल के हत्यारे की फांसी के नारे

बरेली: दिल्ली में 29 मई को हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर हर तरफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. हर कोई साक्षी के हत्यारे शाहिद खान के सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. जिसमें लोग ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हत्यारोपी साहिल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी भी ज्ञापन देने पहुंचे. जहां उन्होंने ज्ञापन देने से पहले उन्होंने साक्षी की जगह साहिल के हत्यारों को फांसी देने का नारा लगाया.

साथियों के साथ ज्ञापने देने पहुंचे एसीएम को ज्ञापन देते बीजेपी नेता शारिक अब्बासी
साथियों के साथ ज्ञापने देने पहुंचे एसीएम को ज्ञापन देते बीजेपी नेता शारिक अब्बासी

बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी अपने साथियों के साथ शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी नेता साक्षी के हत्यारे साहिल को फांसी देने की मांग करते हुए ज्ञापन देने आए थे. लेकिन, ज्ञापन देने से पहले नेता शारिक अब्बासी अपने साथियों के साथ कार्यालय के बाहर साक्षी के हत्यारे की जगह आरोपी साहिल के ही हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: महंत राजूदास बोले, हैवान साहिल को फांसी न देकर दोनों हाथ काट देने चाहिए

उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर साहिल के हत्यारों को फांसी देने के नारे लगाए. इसके बाद साक्षी के पक्ष में ज्ञापन एसीएम को सौंप दिया. लेकिन, ज्ञापन देने के दौरान उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. इस पर शारिक अब्बासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साक्षी के हत्यारों को फांसी दो, यह नारा लगाना चाहिए था. लेकिन गलत नारा लगाने की गलती हमसे भूलबस हुई है.

इसे भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: दिल्ली में नाबालिग की हत्या कर बुलंदशहर में बुआ के घर में छिपा था साहिल

साक्षी की जगह लगाए साहिल के हत्यारे की फांसी के नारे

बरेली: दिल्ली में 29 मई को हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर हर तरफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. हर कोई साक्षी के हत्यारे शाहिद खान के सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. जिसमें लोग ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हत्यारोपी साहिल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी भी ज्ञापन देने पहुंचे. जहां उन्होंने ज्ञापन देने से पहले उन्होंने साक्षी की जगह साहिल के हत्यारों को फांसी देने का नारा लगाया.

साथियों के साथ ज्ञापने देने पहुंचे एसीएम को ज्ञापन देते बीजेपी नेता शारिक अब्बासी
साथियों के साथ ज्ञापने देने पहुंचे एसीएम को ज्ञापन देते बीजेपी नेता शारिक अब्बासी

बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष शारिक अब्बासी अपने साथियों के साथ शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी नेता साक्षी के हत्यारे साहिल को फांसी देने की मांग करते हुए ज्ञापन देने आए थे. लेकिन, ज्ञापन देने से पहले नेता शारिक अब्बासी अपने साथियों के साथ कार्यालय के बाहर साक्षी के हत्यारे की जगह आरोपी साहिल के ही हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: महंत राजूदास बोले, हैवान साहिल को फांसी न देकर दोनों हाथ काट देने चाहिए

उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर साहिल के हत्यारों को फांसी देने के नारे लगाए. इसके बाद साक्षी के पक्ष में ज्ञापन एसीएम को सौंप दिया. लेकिन, ज्ञापन देने के दौरान उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. इस पर शारिक अब्बासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साक्षी के हत्यारों को फांसी दो, यह नारा लगाना चाहिए था. लेकिन गलत नारा लगाने की गलती हमसे भूलबस हुई है.

इसे भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: दिल्ली में नाबालिग की हत्या कर बुलंदशहर में बुआ के घर में छिपा था साहिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.