बरेलीः भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का गुरुवार को बरेली का दौरा प्रस्तावित था. लेकिन, आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को देर शाम सूचना मिली कि चंद्रशेखर को जिले में कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं है. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले परमिशन दी गई थी, लेकिन बाद में कैंसिल कर दी गई. इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कार्यकर्ताओं ने एलान किया है कि वे बरेली में चंद्रशेखर का स्वागत करेंगे.
कार्यकर्ताओं ने लगाया जिला प्रशासन पर आरोप
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि किसी दवाब के चलते परमिशन को रद्द किया गया है. इस बारे में कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की. आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन परमिशन दे या न दे, लेकिन भीम आर्मी के चीफ गुरुवार को बरेली आएंगे. पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि चंद्रशेखर के सभी कार्यक्रम पूर्ववत रहेंगे. बता दें कि चंद्रशेखर के बरेली में कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. कई दिन से भीम आर्मी की टीम अपने नेता के स्वागत के लिए तैयारी कर रही थी. इस बारे में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी फोन अटेंड नहीं कर रहा. जिले में पार्टी संघठन से जुड़े लोगों ने स्पष्ट कह दिया है कि वे बरेली में अपने नेता का स्वागत करेंगे.
यह भी पढ़ेंः कोविड हॉस्पिटल से हटाए गए अस्थाई कर्मचारियों ने जताया रोष
दरगाह आलाहज़रत पर जाने का भी है प्रोग्राम
चंद्रशेखर का ये बरेली का यह पहला दौरा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि संघठन को विस्तार देने के लिए भीम आर्मी चीफ को बुलाया जा रहा है. इस दौरान दरगाह आलाहज़रत पर चादरपोशी का भी कार्यक्रम रखा गया है.
कई संघठनों ने की थी रोक की मांग
बतादें की बुधवार को दिन में कई संघठनों ने कहा था कि अगर चंद्रशेखर बरेली आए तो वह जिले का माहौल बिगाड़ सकते हैं. जिस वजह से कई संघठन दिन में चंद्रशेखर को बरेली में आने से रोकने की मांग प्रशासन से कर रहे थे.