बरेली: जिले में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने अभियान चलाया है. बीडीए लगातार अवैध तरीके से निर्माण किए गए मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को करीब 28 बीघे में बनकर तैयार अवैध कॉलोनी के 20 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान मामूली विरोध भी हुआ, लेकिन दल-बल के साथ पहुंची टीम ने बिल्डर को शांत करा दिया और कार्रवाई पूरी की. बीडीए की कार्रवाई से अवैध तरीके से निर्माण करने वाले बिल्डरों में हलचल देखने को मिल रही है.
दरअसल, शहर के कई इलाकों में अवैध तरीके से कुछ लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण सख्ती से पेश आ रहा है. इससे पूर्व भी कई बार अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है, लेकिन कुछ जमीन माफिया और बिल्डर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे. इसी क्रम में बदायूं (सुभाष नगर) रोड से ग्राम मिलक रोधी को जाने वाली सड़क पर सुमंगलम कॉलोनी के नाम से अवैध निर्माण कराया गया था. धीरज सक्सेना नाम का शख्स करीब 28 बीघा क्षेत्रफल में निजी 20 भवनों का निर्माण कराकर सेल पर लगा रखा था.
इसे भी पढ़ें-ASI ने झांसी के किले को घोषित किया है संरक्षिक धरोहर, फिर भी आसपास हो रहे अवैध निर्माण
उक्त अवैध निर्माण, अवैध कॉलोनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई हुई है. प्राधिकरण के सहायक अभियन्तागण और प्रवर्तन टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पुलिस बल की मौजूदगी में अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि इन कॉलोनियों के निर्माण से पूर्व धीरज सक्सेना ने बरेली विकास प्राधिकरण परमिशन नहीं ली थी. ये सभी निजी कॉलोनियां थी और कुछ समय पूर्व निर्मित की गईं थी. बीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से निजी होम्स और कॉलोनियां बनाकर बिक्री करने वालों में खलबली मची हुई है. बीडीए (BDA) शहर के ऐसे निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं.