बरेली: जिले के कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को जन्मदिन पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया. पुलिस के अनुसार सनी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 150 तंदूरी रोटी का ऑर्डर दिया था, लेकिन होटल मालिक ने 150 के बदले सिर्फ 40 रोटियां ही दीं और बाकी रोटियां देने से इनकार कर दिया. इसके चलते विवाद हुआ. इस विवाद में दो लोग घायल हो गए. सनी की इलाज के दौरान आधी रात को मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड फौजी के बेटे 35 वर्षीय सनी सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. सनी का रविवार को जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए उसने सदर बाजार के मशाल होटल को 150 तंदूरी रोटी का आर्डर दिया था. रविवार की शाम को 40 तंदूरी रोटी सनी के ऑर्डर पर मिल गईं. बची हुई 110 तंदूरी रोटी देने से होटल मालिक ने मना कर दिया. खाने के समय आखिरी वक्त पर होटल मालिक जीशान ने रोटी देने से मना कर दिया था. सनी अपने दोस्त बबलू के साथ रात करीब 11 बजे होटल पहुंचा. इसके बाद होटल कर्मचारियों और सनी के बीच कहासुनी और गाली गलौच हुई.
इसे भी पढ़े-लुटेरों का गैंग ऑपरेट कर रहा था एक बर्खास्त सिपाही, गिरफ्तार
आरोप है कि होटल के कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से सनी और उसके दोस्त बबलू पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके कारण सनी के सिर में गंभीर चोट लगीं. सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. रविवार देर रात इलाज के दौरान सनी की मौत हो गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप