बरेली: जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में नदी में नहा रहे 12 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई. छात्र नदी किनारे बकरियों को चराने गया था. इसके बाद वह नदी में नहाने लगा. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहल निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है.
इसे भी पढ़े-नदी में नहाने गये युवक की डूबकर मौत, कड़ी मश्क्कत के बाद मिला शव
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव बेल बोझी में रहने वाले रामदास श्रीवास्तव का 12 वर्षीय बेटा राहुल शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर अपनी बकरियों को लेकर चराने गया था. राहुल गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था. बकरियों को चराने के दौरान वह नदी में नहाने लगा. नदी में पानी अधिक था. तेज बहाव के चलते छात्र नदी में डूब गया. जैसे यह जानकारी आसपास खेतों में कम कर रहे ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, ग्रामीण राहुल को बचा न सके. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सिरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने 3 घंटे की कोशिश के बाद नदी से राहुल के शव को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने इसकी सूचना राहुल के परिजनों को दी. राहुल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले में आंवला क्षेत्र अधिकारी डॉ. दीपशिखा ने बताया कि एक 12 वर्षीय छात्र की नदी में डूब कर मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र गांव की कुछ दूरी पर बहरीन नदी के पास बकरी चराने गया था और फिर वह नदी में नहाने लगा. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े-जंजीर में फंसे को बच्चे को तालाब में खींच ले गई भैंस, पानी में डूबकर हुई मौत