बरेलीः जनपद के थाना कैंट क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बरेली थाना कैंट के गांव चनेटा निवासी मोहम्मद वसीम (35) और उनके चाचा नाजिर (45) छोटी बहन और भाई की शादी के लिए निमंत्रण पत्र देने सोमवार को मोटरसाइकिल से निकले थे. वह रामपुर जनपद के थाना मिलक क्षेत्र के गांव लाडपुर दावत देने जा रहे थे. रास्ते में फतेहगंज पश्चिमी गांव रहपुरा अंडरपास पर पहुंचे थे. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग रोड पर गिर गए. इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मोटरसाइकिल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, ट्रक चालक मौके से भाग गया. राहगिरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर थाने में खड़ी कर ली है. साथ ही परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया. हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए.
थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने इस संबंध में बताया कि नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी तरफ पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Murder in Mahoba: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका