ETV Bharat / state

Road Accident: नैनीताल हाईवे पर टैंकर ने ट्रैक्ट्रर-ट्राली में मारी टक्कर, 2 मजदूरों की मौत और 8 घायल

बरेली में धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों की ट्रैक्टर ट्राली में एक अनियंत्रित टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bareilly Road Accident
Bareilly Road Accident
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 4:26 PM IST

बरेली: जनपद में मंगलवार को नैनीताल नेशनल हाईवे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, थाना देवरनिया क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी कई मजदूर धान की खेत की रोपाई करने के लिए ट्रैक्टर--ट्राली से बहरी थाना क्षेत्र स्थित खेत में सुबह जा रहे थे. इसी दौरान बरेली- नैनीताल नेशनल हाईवे पर परोही फार्म के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मजदूर रहीम और जियाउर रहमान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी पर पहुंचे मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.


सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक टैंकर ने ट्रैक्ट्रर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. टैंकर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

बरेली: जनपद में मंगलवार को नैनीताल नेशनल हाईवे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, थाना देवरनिया क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी कई मजदूर धान की खेत की रोपाई करने के लिए ट्रैक्टर--ट्राली से बहरी थाना क्षेत्र स्थित खेत में सुबह जा रहे थे. इसी दौरान बरेली- नैनीताल नेशनल हाईवे पर परोही फार्म के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मजदूर रहीम और जियाउर रहमान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी पर पहुंचे मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.


सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक टैंकर ने ट्रैक्ट्रर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. टैंकर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 110 की स्पीड में चल रही ट्रेन से गिरे युवक का वीडियो वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.