बरेली: जनपद के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली भी लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. वहीं, मासूम का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इज्जत नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 7 वर्षीय बच्ची शुक्रवार को अपने घर से कुछ दूरी पर दुकान से सामान लेने गई थी. काफी देर तक जब वह लौटकर नहीं आई तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. कुछ देर बाद मासूम बच्ची बदहवास हालत में एक दुकान के पास मिली. उसे देखकर लग रहा था कि उसके साथ रेप जैसी घिनौना काम किया गया है.
घरवालों ने पुलिस को सूचना कर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर नैनीताल बरेली हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस ने पीड़ित मासूम बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घरवालों की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने आरोपियों की तलाश में 4 पुलिस टीमें लगाईं थीं. हालत ठीक होने पर बच्ची ने आरोपी के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी 23 वर्षीय शिवा उर्फ शिवम को केंद्रीय विद्यालय के पास रोड नंबर-7 पर पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. पकड़े जाने के डर से आरोपी शिवा ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे द्वारा कई फायर किए. जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी शिवम को सरकारी अस्पताल बरेली भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के अंदर बिहार पुलिस के जवान की मौत
घर में दिया था घटना को अंजाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ अपने घर में रेप की घटना को अंजाम दिया था. हालत गंभीर होने पर उसे गली में छोड़कर मौके से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी 23 वर्षीय शिवम शादीशुदा है और 1 साल से उसकी पत्नी उससे दूर रह रही है और वह घर में अकेला था. इतना ही नहीं आरोपी पीड़ित मासूम बच्ची के पड़ोस का ही रहने वाला है और उसे जानता है. वह मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर में ले आया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी शिवा उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप