ETV Bharat / state

Mafia Ateeq Ahmed: अशरफ के साले सद्दाम का मकान सील, जांच जारी - अशरफ के साले सद्दाम का मकान सील

बरेली पुलिस ने अब माफिया अतीक अहमद के साथियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज एसआई की टीम ने अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम के मकान को सील कर दिया और साथ ही कॉलोनी में रहने वालों का सत्यापन शुरू कर दिया है.

माफिया अतीक
माफिया अतीक
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 10:37 PM IST

सद्दाम का मकान सील

बरेली: जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल में अवैध तरीके से मुलाकात कर अधिकारियों गवाहों और अभियोजन पक्ष की हत्या की योजना बनाने के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे अशरफ के साले सद्दाम के किराए के मकान पर छापेमारी की गई. इस दौरान शुक्रवार को एसआई की टीम ने मकान को सील कर दिया और साथ ही कॉलोनी में रहने वालों का सत्यापन शुरू कर दिया है. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर एक और मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें फर्जी तरह से मकान का किरायानामा बनवाना और मकान खाली करने पर धमकी देने की गंभीर धारा शामिल है.

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के मुताबक, माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बरेली की जिला जेल में बंद है. उसकी मदद करने के लिए उसके साला सद्दाम पिछले कई सालों से इसी मकान में किराए पर रहता था. यहां रहते हुए वह अपने गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों को माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद हत्या के षड्यंत्र की सुई बरेली जिला जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ की तरफ घूमी.

कहा कि पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से जेल में मुलाकात कराने और सामान पहुंचाने के साथ मिलाई के दौरान अशरफ और उसके गुर्गों के द्वारा पुलिस अधिकारियों अभियोजन पक्ष और गवाहों की हत्या की योजना बनाने जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. उसी दिन बारादरी थाने की पुलिस ने भी फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर मकान का किरायानामा बनवाने और मकान खाली न करने पर धमकाने जैसी गंभीर धाराओं में मकान मालिक की तरफ से अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ मुकदमा कायम किया था.

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि इसी कड़ी में एसआईटी की टीम के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स उसी किराए वाले मकान पर पहुंचे, जहां सद्दाम पिछले कई सालों से रह रहा था. लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने मकान के कमरों को सील कर दिया. इतना ही नहीं कॉलोनी के अन्य मकानों में रहने वाले लोगों का भी टीम के द्वारा सत्यापन शुरू कर दिया गया और घर-घर जाकर टीम ने घर में रहने वालों की बारे में जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- बरेली में महिला के ऊपर गिरा छज्जा, मौत

सद्दाम का मकान सील

बरेली: जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल में अवैध तरीके से मुलाकात कर अधिकारियों गवाहों और अभियोजन पक्ष की हत्या की योजना बनाने के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे अशरफ के साले सद्दाम के किराए के मकान पर छापेमारी की गई. इस दौरान शुक्रवार को एसआई की टीम ने मकान को सील कर दिया और साथ ही कॉलोनी में रहने वालों का सत्यापन शुरू कर दिया है. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर एक और मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें फर्जी तरह से मकान का किरायानामा बनवाना और मकान खाली करने पर धमकी देने की गंभीर धारा शामिल है.

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के मुताबक, माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बरेली की जिला जेल में बंद है. उसकी मदद करने के लिए उसके साला सद्दाम पिछले कई सालों से इसी मकान में किराए पर रहता था. यहां रहते हुए वह अपने गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों को माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद हत्या के षड्यंत्र की सुई बरेली जिला जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ की तरफ घूमी.

कहा कि पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से जेल में मुलाकात कराने और सामान पहुंचाने के साथ मिलाई के दौरान अशरफ और उसके गुर्गों के द्वारा पुलिस अधिकारियों अभियोजन पक्ष और गवाहों की हत्या की योजना बनाने जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. उसी दिन बारादरी थाने की पुलिस ने भी फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर मकान का किरायानामा बनवाने और मकान खाली न करने पर धमकाने जैसी गंभीर धाराओं में मकान मालिक की तरफ से अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ मुकदमा कायम किया था.

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि इसी कड़ी में एसआईटी की टीम के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स उसी किराए वाले मकान पर पहुंचे, जहां सद्दाम पिछले कई सालों से रह रहा था. लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने मकान के कमरों को सील कर दिया. इतना ही नहीं कॉलोनी के अन्य मकानों में रहने वाले लोगों का भी टीम के द्वारा सत्यापन शुरू कर दिया गया और घर-घर जाकर टीम ने घर में रहने वालों की बारे में जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- बरेली में महिला के ऊपर गिरा छज्जा, मौत

Last Updated : Mar 10, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.