बरेली : जिले की थाना शेरगढ़ और सर्विलांस पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्रों पर हुई लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए 5 बदमाश और तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से 26 कुंटल से अधिक के बाट, लूटे हुए मोबाइल और चोरी की गाड़ी बरामद की है. पकड़े गए सभी शातिर बदमाश देहात क्षेत्र में लूट का नेटवर्क चलाते थे.
-
सर्विलांस टीम तथा थाना शेरगढ़ #bareillypolice द्वारा थाना शीशगढ़ एवं थाना बहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत गन्ना सेंटरों से बाट लूटने वाले गैंग के 05 अपराधी एवं इनसे लूट का माल खरीदने वाले 03 कबाड़ियों को किया गया गिरफ्तार। @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/TzsM5uKviQ
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सर्विलांस टीम तथा थाना शेरगढ़ #bareillypolice द्वारा थाना शीशगढ़ एवं थाना बहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत गन्ना सेंटरों से बाट लूटने वाले गैंग के 05 अपराधी एवं इनसे लूट का माल खरीदने वाले 03 कबाड़ियों को किया गया गिरफ्तार। @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/TzsM5uKviQ
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 24, 2021सर्विलांस टीम तथा थाना शेरगढ़ #bareillypolice द्वारा थाना शीशगढ़ एवं थाना बहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत गन्ना सेंटरों से बाट लूटने वाले गैंग के 05 अपराधी एवं इनसे लूट का माल खरीदने वाले 03 कबाड़ियों को किया गया गिरफ्तार। @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/TzsM5uKviQ
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 24, 2021
लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले दिनों बहेड़ी और शीशगढ़ क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्रों पर तौलने वाले बाट की चोरी की वारदातें हुई थी, जिसके बाद थाना पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगाया था. आज सर्विलांस और लोकल इनपुट के जरिए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो शहर से लेकर देहात के गन्ना क्रय केंद्रों पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके अलावा इनके तीन ऐसे साथियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कबाड़ी का काम करते थे और इन बदमाशों के साथ मिलकर लूट और चोरी का समान खरीदकर मार्केट में बेच दिया करते थे.
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.