बरेली : बरेली की जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गों की तलाश में बरेली पुलिस लगातार दबिश दे रही है, ताकि अशरफ के गुर्गों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके, वहीं एक पूर्व मंत्री की बेटी से अशरफ के साले सद्दाम से बातचीत की सूचनाओं को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. बरेली पुलिस अशरफ से संबंध रखने वाले और उससे मिलने वाले हर एक व्यक्ति की जांच कर तलाश में जुटी हुई है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है.
बरेली की जिला जेल, केंद्रीय कारागार दो में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ पिछले ढाई वर्षों से जेल की सलाखों के पीछे बंद है, जहां जेल में होने के बावजूद अशरफ को जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट देने और गैरकानूनी तरीके से मिलाने और मिलने के मामले में बरेली पुलिस और जेल प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. बरेली पुलिस 7 मार्च को दर्ज किए मुकदमे में अब तक दो जेल कर्मियों सहित अशरफ के चार गुर्गों व आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और उसे गैरकानूनी तरीके से मिलने और उसको सामान पहुंचाने और उससे संपर्क रखने वालों की जांच कर तलाश कर रही है. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल में मुलाकात करने और उससे बातचीत करने वाले हर व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में पुलिस गहराई से जांच में जुटी हुई है और जिसकी संलिप्तता पाई जाती है उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.
बरेली के जिला जेल में बंद अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलाई करने और उसको सामान पहुंचाने के मामले में दर्ज मुकदमे में फरार आरोपी लल्ला गद्दी और उसके साले सद्दाम की पुलिस लगातार तलाश करने कोशिश कर रही है, वहीं सद्दाम के बरेली के एक पूर्व मंत्री की बेटी से बातचीत की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री की बेटी की सद्दाम से बातचीत होती थी. इसकी हकीकत जांचने के लिए बरेली पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि 'महिला से सद्दाम की बातचीत की जानकारी मिल रही है. उस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है और अगर संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.'
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि 'जेल में बंद अशरफ से गैरकानूनी तरह से मुलाकात करने और सामान पहुंचाने के मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मुकदमे में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है, वहीं पूर्व मंत्री की बेटी से सद्दाम की बातचीत को लेकर कहा कि अगर किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.' पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया है कि 'जेल की सीसीटीवी पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उसको कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.'