ETV Bharat / state

महंगे शौक पूरे करने के लिए दो दोस्त बने चोर, चोरी की रिवाल्वर और नकदी के साथ गिरफ्तार - Bareilly police arrested two thieves

बरेली में पुरानी गाड़ियों के कारोबारी के यहां चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के पास से रिवाल्वर और नकदी को भी बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:07 PM IST

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने चोरों को लेकर कही ये बातें.

बरेली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में महंगा शौक पूरा करने के लिए दो दोस्तों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था. इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में रहने लगे थे. शुक्रवार को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों दोस्तों को लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और एक चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया.


बता दें कि बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में होली की रात में पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का कारोबार करने वाले सुरेश चंद्र गुप्ता के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात और लगभग 3 लाख की नगदी और एक रिवाल्वर चुरा ले गए थे. कारोबारी ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस चोरी के इस मामले में आरोपियों की तलाश सीसीटीवी की मदद से कर रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं.



प्रेमनगर थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों दोस्तों ने बताया कि उन्होंने 20 हजार रूपये अपनी बाइक की मरम्मत और 80 हजार रुपये अपने मंहगे शौक पूरा करने में खर्च कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास 2 लाख की नकदी और 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और एक रिवाल्वर बरामद कर लिया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी आर्यन (19) इसबार यूपी बोर्ड से इंटर के एग्जाम दिया है. जबकि दूसरा आरोपी अमन (22) हाई स्कूल की पढ़ाई छोड़कर प्राइवेट नौकरी कर रहा है. घटना वाले दिन दोनों बाइक से घूम रहे थे. इसी दौरान घर के बाहर का ताला देखकर उन्होंने अनुमान लगा लिया कि घर में कोई नहीं है. उसके बाद दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.


पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक इंटर के छात्र आर्यन और उसके दोस्त अमन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आपस में दोस्त हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 60 लाख की डकैती करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से एक घायल

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने चोरों को लेकर कही ये बातें.

बरेली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में महंगा शौक पूरा करने के लिए दो दोस्तों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था. इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में रहने लगे थे. शुक्रवार को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों दोस्तों को लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और एक चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया.


बता दें कि बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में होली की रात में पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का कारोबार करने वाले सुरेश चंद्र गुप्ता के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात और लगभग 3 लाख की नगदी और एक रिवाल्वर चुरा ले गए थे. कारोबारी ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस चोरी के इस मामले में आरोपियों की तलाश सीसीटीवी की मदद से कर रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं.



प्रेमनगर थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों दोस्तों ने बताया कि उन्होंने 20 हजार रूपये अपनी बाइक की मरम्मत और 80 हजार रुपये अपने मंहगे शौक पूरा करने में खर्च कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास 2 लाख की नकदी और 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और एक रिवाल्वर बरामद कर लिया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी आर्यन (19) इसबार यूपी बोर्ड से इंटर के एग्जाम दिया है. जबकि दूसरा आरोपी अमन (22) हाई स्कूल की पढ़ाई छोड़कर प्राइवेट नौकरी कर रहा है. घटना वाले दिन दोनों बाइक से घूम रहे थे. इसी दौरान घर के बाहर का ताला देखकर उन्होंने अनुमान लगा लिया कि घर में कोई नहीं है. उसके बाद दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.


पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक इंटर के छात्र आर्यन और उसके दोस्त अमन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आपस में दोस्त हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 60 लाख की डकैती करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.