बरेली: ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ठगी करने वाले गिरोह के पास से बड़ी मात्रा में कैश, ज्वैलरी, लक्जरी गाड़ियांं और अन्य सामान बरामद हुआ है. पूरा मामला जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी का है, जहां इंटेलिजेंस से मिली सूचना के बाद जिले की बारादरी और इज्जतनगर पुलिस ने धंतिया गांव में दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
![hawala business and online fraud gang in bareilly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8132875_i.jpg)
मीडिया से बातचीत में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के लोग कई राज्यों में हवाला कारोबार के साथ ही साइबर फ्रॉड करते थे. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 13 लाख रुपये के अलावा 4 लाख की कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं और लग्जरी गाड़ी समेत 7 गाड़ियां भी बरामद हुई हैं.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच दर्जन मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अन्य 11 लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद आदि जगहों से जेल भी जा चुके हैं. इनका एक अंतरराज्यीय गैंग है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
साइबर फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों के कब्जे से 12 लाख 85 हजार 200 रूपये नगद, 5 अदद कारें, 54 मोबाइल फोन, 75 सिम कार्ड, 100 चेकबुक, 90 पासबुक, 165 एटीएम कार्ड, 96 आधार कार्ड, 2 अदद लैपटॉप और एक टैबलेट समेत ज्वैलरी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में साधु की हत्या, चार माह में पांचवीं वारदात
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि अपराधियों की सम्पत्ति का आंकलन कर उनकी जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस हर एंगल से पूछताछ कर रही है. वहीं उन्होंने गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की भी बात कही है.