बरेली: बीजेपी नेता यूनुस अहमद उर्फ डंपी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महज 12 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए 2 नामजद आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
बता दें कि वारदात मंगलवार रात करीब 10 बजे की है, जब एजाज नगर गोटिया में भाजपा महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष यूनुस अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब यूनुस अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और वारदात के 12 घंटे के अंदर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एक अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.