ETV Bharat / state

PM मोदी को राम और CM योगी को कृष्ण बताने वाले कामरान की पिटाई के बाद दबंगों ने घर पर फेंके पत्थर, वीडियो आया सामने - बारादरी थाना क्षेत्र

जनपद में एक मुस्लिम शख्स को पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ महंगी पड़ गई और उसके मोहल्ले वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया गया कि उसके मोहल्ले के कुछ दबंग उससे इसलिए नाराज थे, क्योंकि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. वहीं, पिटाई के बाद आरोपी दबंगों ने उसके घर पर पत्थर भी फेंके थे, जिसका वीडियो अब सामने आ गया है.

up-video  Bareilly latest news  etv bharat up news  Bareilly Crime New  Bareilly Crime News  CM योगी को कृष्ण  PM मोदी को राम  Bareilly Kamran thrashed  praising Modi and Yogi  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बारादरी थाना क्षेत्र  भाजपा समर्थक कामरान
up-video Bareilly latest news etv bharat up news Bareilly Crime New Bareilly Crime News CM योगी को कृष्ण PM मोदी को राम Bareilly Kamran thrashed praising Modi and Yogi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बारादरी थाना क्षेत्र भाजपा समर्थक कामरान
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 7:17 AM IST

बरेली: सूबे के बरेली जनपद में एक मुस्लिम शख्स को पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ महंगी पड़ गई और उसके मोहल्ले वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया गया कि उसके मोहल्ले के कुछ दबंग उससे इसलिए नाराज थे, क्योंकि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. वहीं, पिटाई के बाद आरोपी दबंगों ने उसके घर पर पत्थर भी फेंके थे, जिसका वीडियो अब सामने आ गया है. दरअसल, ये घटना बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके की है, जहां के रहने वाले कामरान को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करना महंगा पड़ गया. कामरान ने पीएम मोदी को राम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण बताते हुए उनकी तारीफ की थी. इसी बात से गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी.

पिटाई में कामरान के सिर पर गंभीर चोटें आई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, कामरान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू तो की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं एफआईआर दर्ज कर किसी तरह से मामले को रफादफा करने की कोशिश की. इधर, कामरान ने बताया कि उसने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था. उसका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम का अवतार हैं. वह इस देश को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. लोगों को सब कुछ मिल रहा है. वहीं, उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण का अवतार बताया था, जिससे मोहल्ले के कुछ कट्टरपंथी नाराज थे और उन्होंने उस पर जानलेवा हमला करने के साथ ही उसके घर पर पत्थर भी फेंके थे.

दबंगों ने घर पर फेंके पत्थर, वीडियो आया सामने

इसे भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने डायल 112 पर कॉल कर कहा- गर्लफ्रेंड से करा दो शादी वरना कर दूंगा हत्या, और अगले ही दिन...

हालांकि, इस घटना के पहले भी उसके साथ मारपीट हुई थी. ऐसे में उसने भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस से मदद की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया था कि कामरान के भतीजे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कामरान की पिटाई कर दी थी. अब जो आरोप कामरान ने लगाए हैं उसकी तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर, जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खैर, यह कोई पहला मामला नहीं है, जब भाजपा से जुड़ने और तारीफ करने पर किसी की पिटाई हुई हो. इससे पहले निदा खान के खिलाफ भी माहौल बनाने की कोशिश की गई. निदा खान को भी शादी समारोह में जाने से रोका गया तो एक महिला को उसके घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था कि उसने विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की बात अपने सुसराल में बताई थी. वहीं, कुशीनगर में भी एक भाजपा समर्थक की हत्या का मामले सामने आया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: सूबे के बरेली जनपद में एक मुस्लिम शख्स को पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ महंगी पड़ गई और उसके मोहल्ले वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया गया कि उसके मोहल्ले के कुछ दबंग उससे इसलिए नाराज थे, क्योंकि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. वहीं, पिटाई के बाद आरोपी दबंगों ने उसके घर पर पत्थर भी फेंके थे, जिसका वीडियो अब सामने आ गया है. दरअसल, ये घटना बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके की है, जहां के रहने वाले कामरान को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करना महंगा पड़ गया. कामरान ने पीएम मोदी को राम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण बताते हुए उनकी तारीफ की थी. इसी बात से गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी.

पिटाई में कामरान के सिर पर गंभीर चोटें आई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, कामरान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू तो की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं एफआईआर दर्ज कर किसी तरह से मामले को रफादफा करने की कोशिश की. इधर, कामरान ने बताया कि उसने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था. उसका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम का अवतार हैं. वह इस देश को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. लोगों को सब कुछ मिल रहा है. वहीं, उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण का अवतार बताया था, जिससे मोहल्ले के कुछ कट्टरपंथी नाराज थे और उन्होंने उस पर जानलेवा हमला करने के साथ ही उसके घर पर पत्थर भी फेंके थे.

दबंगों ने घर पर फेंके पत्थर, वीडियो आया सामने

इसे भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने डायल 112 पर कॉल कर कहा- गर्लफ्रेंड से करा दो शादी वरना कर दूंगा हत्या, और अगले ही दिन...

हालांकि, इस घटना के पहले भी उसके साथ मारपीट हुई थी. ऐसे में उसने भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस से मदद की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया था कि कामरान के भतीजे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कामरान की पिटाई कर दी थी. अब जो आरोप कामरान ने लगाए हैं उसकी तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर, जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खैर, यह कोई पहला मामला नहीं है, जब भाजपा से जुड़ने और तारीफ करने पर किसी की पिटाई हुई हो. इससे पहले निदा खान के खिलाफ भी माहौल बनाने की कोशिश की गई. निदा खान को भी शादी समारोह में जाने से रोका गया तो एक महिला को उसके घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था कि उसने विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की बात अपने सुसराल में बताई थी. वहीं, कुशीनगर में भी एक भाजपा समर्थक की हत्या का मामले सामने आया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.