ETV Bharat / state

होटल में घुसकर मंत्री के भतीजे ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Bareilly crime news

वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना (Forest Minister Arun Saxena ) के भतीजे अमित सक्सेना को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अमित सक्सेना पर होटल में शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगा है. मंत्री ने कहा कानून सबके के लिए बराबर है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:55 PM IST

बरेलीः जनपद में शुक्रवार को वन मंत्री अरुण कुमार (Forest Minister Arun Saxena ) के भतीजे अमित सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ ,मारपीट, व रंगदारी मांगने और जान से मारने के मामले गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना मे प्रयोग की गई उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है. गिरफ्तारी के मामले में मंत्री ने कहा कानून सबसे लिए बराबर है चाहे वह कोई भी हो. अमित कुमार वन मंत्री अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार के बेटे है.





बता दें कि 11 अक्टूबर को प्रेमनगर थाना (Premnagar Police Station) क्षेत्र के राजेंद्र नगर में योगी सरकार के मंत्री अरुण कुमार के भतीजे अमित ने जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में मारपीटकर हंगामा किया था. इस मामले में होटल मालिक नरेश का आरोप है कि वनमंत्री का भतीजा अपने साथियों संग रेस्टोरेंट में आया. इस दौरान वनमंत्री के भतीजे ने होटल चलाने के बदले एक लाख रूपए की रंगदारी मांगी. इसके अलावा देर रात तक रेस्टोरेंट खुलवाने की जिद करने लगा. जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया. इसके बाद शराब के नशे में मारपीट करते हुए होटल के गेट पर गाड़ी चढ़ाकर उसे चकना चूर कर दिया. अब होटल मालिक सुशांत ने मारपीट, रंगदारी मांगने और गाड़ी चढ़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर मंत्री के भतीजे अमित कुमार के खिलाफ प्रेमनगर थाने में लिखित शिकायत दी है.


घटना के बाद पुलिस ने अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. इसके बाद मामला शासन तक पंहुच गया. वहीं, प्रेमनगर के क्राइम इंस्पेक्टर मोहर सिंह ने बताया की मामले में धारा 307 आईपीसी को बढ़ाया गया है. जिसके तहत अमित को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपी फरार हैं. जल्द उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

यह भी पढ़ें- अमरोहा में 40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बरेलीः जनपद में शुक्रवार को वन मंत्री अरुण कुमार (Forest Minister Arun Saxena ) के भतीजे अमित सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ ,मारपीट, व रंगदारी मांगने और जान से मारने के मामले गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना मे प्रयोग की गई उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है. गिरफ्तारी के मामले में मंत्री ने कहा कानून सबसे लिए बराबर है चाहे वह कोई भी हो. अमित कुमार वन मंत्री अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार के बेटे है.





बता दें कि 11 अक्टूबर को प्रेमनगर थाना (Premnagar Police Station) क्षेत्र के राजेंद्र नगर में योगी सरकार के मंत्री अरुण कुमार के भतीजे अमित ने जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में मारपीटकर हंगामा किया था. इस मामले में होटल मालिक नरेश का आरोप है कि वनमंत्री का भतीजा अपने साथियों संग रेस्टोरेंट में आया. इस दौरान वनमंत्री के भतीजे ने होटल चलाने के बदले एक लाख रूपए की रंगदारी मांगी. इसके अलावा देर रात तक रेस्टोरेंट खुलवाने की जिद करने लगा. जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया. इसके बाद शराब के नशे में मारपीट करते हुए होटल के गेट पर गाड़ी चढ़ाकर उसे चकना चूर कर दिया. अब होटल मालिक सुशांत ने मारपीट, रंगदारी मांगने और गाड़ी चढ़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर मंत्री के भतीजे अमित कुमार के खिलाफ प्रेमनगर थाने में लिखित शिकायत दी है.


घटना के बाद पुलिस ने अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. इसके बाद मामला शासन तक पंहुच गया. वहीं, प्रेमनगर के क्राइम इंस्पेक्टर मोहर सिंह ने बताया की मामले में धारा 307 आईपीसी को बढ़ाया गया है. जिसके तहत अमित को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपी फरार हैं. जल्द उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

यह भी पढ़ें- अमरोहा में 40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.