ETV Bharat / state

बरेली: बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर और भाजपा नेता ने पॉलीटेक्निक छात्र को मारी गोली, हालत नाजुक - बरेली ताजा खबर

नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर
नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 2:17 PM IST

11:39 April 21

बरेली: बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर ने छात्र को गोली मारी

नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर

बरेली: बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर और भाजपा के बरेली महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू ने कार से बाइक टकराने पर पॉलीटेक्निक छात्र को गोली मार दी. अस्पताल में छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बुधवार देर रात हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को जेल भेजा है. वहीं आरोपी प्रदीप की पत्नी ने पीड़ित छात्र के खिलाफ क्राॅस मुकदमा दर्ज कराया है.

भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल रिश्ते में गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर हैं. बुधवार देर रात बदायूं रोड पर उनकी कार से एक बाइक टकरा गई. इस पर बाइक सवार दो छात्रों से प्रदीप की कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने रिवॉल्वर से छात्र को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायल पॉलीटेक्निक छात्र हितेश सुभाषनगर की इफको कॉलोनी का रहने वाला है और उसके पिता पुलिस में सिपाही हैं और लखीमपुर में तैनात हैं.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बदमाश योगेंद्र गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी पैर में गोली

मामला हाईफाई होने के नाते पुलिस ने आरोपी की पत्नी शालिनी की तहरीर पर पीड़ित सहित 3 लोगों के खिलाफ थाना सुभाष नगर में जबरन रास्ता रोकने व लूट की धारा में क्राॅस मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित छात्र हितेश के पिता ने बताया कि मेरा बेटा साले की शादी में मोटरसाइकल से जा रहा था तभी कार वाले ने टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. कार वाले ने मेरे बेटे को 2 गोली मार दीं. मेरा बेटा निजी हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कार सवार प्रदीप अग्रवाल और मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों में कहासुनी हो गयी थी. कार सवार प्रदीप अग्रवाल ने छात्र को गोलीमार दी है. घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

11:39 April 21

बरेली: बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर ने छात्र को गोली मारी

नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर

बरेली: बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर और भाजपा के बरेली महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू ने कार से बाइक टकराने पर पॉलीटेक्निक छात्र को गोली मार दी. अस्पताल में छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बुधवार देर रात हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को जेल भेजा है. वहीं आरोपी प्रदीप की पत्नी ने पीड़ित छात्र के खिलाफ क्राॅस मुकदमा दर्ज कराया है.

भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल रिश्ते में गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर हैं. बुधवार देर रात बदायूं रोड पर उनकी कार से एक बाइक टकरा गई. इस पर बाइक सवार दो छात्रों से प्रदीप की कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने रिवॉल्वर से छात्र को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायल पॉलीटेक्निक छात्र हितेश सुभाषनगर की इफको कॉलोनी का रहने वाला है और उसके पिता पुलिस में सिपाही हैं और लखीमपुर में तैनात हैं.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बदमाश योगेंद्र गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी पैर में गोली

मामला हाईफाई होने के नाते पुलिस ने आरोपी की पत्नी शालिनी की तहरीर पर पीड़ित सहित 3 लोगों के खिलाफ थाना सुभाष नगर में जबरन रास्ता रोकने व लूट की धारा में क्राॅस मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित छात्र हितेश के पिता ने बताया कि मेरा बेटा साले की शादी में मोटरसाइकल से जा रहा था तभी कार वाले ने टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. कार वाले ने मेरे बेटे को 2 गोली मार दीं. मेरा बेटा निजी हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कार सवार प्रदीप अग्रवाल और मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों में कहासुनी हो गयी थी. कार सवार प्रदीप अग्रवाल ने छात्र को गोलीमार दी है. घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 21, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.