ETV Bharat / state

बरेली: उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के सामने बार बालाओं ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

यूपी के बरेली में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के सामने बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. वहीं उत्तराखंड से आए कलाकारों ने हैरतअंगेज स्टंट कर सभी का दिल जीत लिया.

रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:08 AM IST

बरेली: जिले में हो रही रामलीला में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को जमकर फूल और गुलाल की होली खेली. ब्रज की होली के मंचन के दौरान हजारों लोग मौजूद रहे. इस दौरान रामलीला के मंच पर जहां एक ओर मंत्री के सामने बार बालाओं का डांस हुआ तो वहीं उत्तराखंड से आये कलाकारों ने हैरतअंगेज स्टंट करके लोगों का दिल जीत लिया.

बरेली के वनखंडीनाथ मंदिर में ये रामलीला हो रही है, जिसमें उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ब्रज की होली में लीन दिख रही हैं. वो अपने पति पप्पू गिरधारी और रामलीला में आये कलाकारों और वहां मौजूद हजारों लोगों के साथ फूलों और रंग की होली खेल रही हैं. ब्रज की इस होली में हर कोई मस्त नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ रामलीला में बार बालाओं के डांस को देखते रेखा आर्या नजर आ रही हैं.

रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके.

पढ़ें- बरेली: पुलिस मुठभेड़ के दौरान 7 बदमाश गिरफ्तार, 2 पुलिसकर्मी घायल

वहीं उत्तराखंड के कलाकारों ने हैरतअंगेज स्टंट करके लोगों को हैरान कर दिया. उत्तराखंड से आई कलाकार ने अपने सिर पर आग जलाकर चाय बनाई और फिर वहां मौजूद लोगों को चाय पिलाई गई. महिला कलाकार डांस करती जा रही थी और उसके सिर पर आग की लपटें जल रही थीं. करीब 15 मिनट तक महिला और उसके साथ आये अन्य कलाकारों ने गाने पर डांस किया और इस दौरान चाय बनकर तैयार हो गई.

देश भर में इन दिनों जगह-जगह रामलीला हो रही है. जिले में भी कई स्थानों पर रामलीला हो रही है, लेकिन यहां के वनखंडी नाथ मंदिर पर होने वाली रामलीला कुछ खास होती है. रात के वक्त रामलीला और दिन के वक्त कृष्णलीला का मंचन होता है. 1972 से होने वाली इस रामलीला में मथुरा और अयोध्या से कलाकार आते हैं और अपनी लीलाओं से सभी का मन मोह लेते हैं. इस रामलीला में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

बरेली: जिले में हो रही रामलीला में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को जमकर फूल और गुलाल की होली खेली. ब्रज की होली के मंचन के दौरान हजारों लोग मौजूद रहे. इस दौरान रामलीला के मंच पर जहां एक ओर मंत्री के सामने बार बालाओं का डांस हुआ तो वहीं उत्तराखंड से आये कलाकारों ने हैरतअंगेज स्टंट करके लोगों का दिल जीत लिया.

बरेली के वनखंडीनाथ मंदिर में ये रामलीला हो रही है, जिसमें उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ब्रज की होली में लीन दिख रही हैं. वो अपने पति पप्पू गिरधारी और रामलीला में आये कलाकारों और वहां मौजूद हजारों लोगों के साथ फूलों और रंग की होली खेल रही हैं. ब्रज की इस होली में हर कोई मस्त नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ रामलीला में बार बालाओं के डांस को देखते रेखा आर्या नजर आ रही हैं.

रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके.

पढ़ें- बरेली: पुलिस मुठभेड़ के दौरान 7 बदमाश गिरफ्तार, 2 पुलिसकर्मी घायल

वहीं उत्तराखंड के कलाकारों ने हैरतअंगेज स्टंट करके लोगों को हैरान कर दिया. उत्तराखंड से आई कलाकार ने अपने सिर पर आग जलाकर चाय बनाई और फिर वहां मौजूद लोगों को चाय पिलाई गई. महिला कलाकार डांस करती जा रही थी और उसके सिर पर आग की लपटें जल रही थीं. करीब 15 मिनट तक महिला और उसके साथ आये अन्य कलाकारों ने गाने पर डांस किया और इस दौरान चाय बनकर तैयार हो गई.

देश भर में इन दिनों जगह-जगह रामलीला हो रही है. जिले में भी कई स्थानों पर रामलीला हो रही है, लेकिन यहां के वनखंडी नाथ मंदिर पर होने वाली रामलीला कुछ खास होती है. रात के वक्त रामलीला और दिन के वक्त कृष्णलीला का मंचन होता है. 1972 से होने वाली इस रामलीला में मथुरा और अयोध्या से कलाकार आते हैं और अपनी लीलाओं से सभी का मन मोह लेते हैं. इस रामलीला में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

Intro:दिवाली से पहले होली का नजारा , देखिये उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ने कैसे खेली फूल और गुलाल की होली
- रामलीला में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के सामने कैसे हुआ बार बालाओ का डांस
- रामलीला में देखिये उत्तराखंड के कलाकारों का हैरतअंगेज स्टंट
ANCHOR- यूपी के बरेली में हो रही रामलीला में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ने आज जमकर फूलो और गुलाल की होली खेली ..... ब्रज की होली के मंचन के दौरान हजारो लोग मौजूद रहे ..... इस दौरान रामलीला के मंच से जहाँ एक ओर मंत्री के सामने बार बालाओ का डांस हुआ तो वही उत्तराखंड से आये कलाकारों ने हैरतअंगेज स्टंट करके लोगो को हैरान कर दिया ....Body:V/O1- बरेली के वनखंडीनाथ मंदिर में हो रही रामलीला की तीन तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे है ..... पहली तस्वीर है जिसमे उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ब्रज की होली में लीन हो गई है ..... वो अपने पति पप्पू गिरधारी और रामलीला में आये कलाकारों और वहां मौजूद हजारो लोगो के साथ खूब फूलो और रंग की होली खेल रही है .... ब्रज की इस होली में हर कोई झूम रहा है और होली खलेने में मस्त है .....

V/O2- दूसरी तस्वीर है रामलीला में होने वाले बारबालाओं के डांस की .....जहाँ मंत्री रेखा आर्य के सामने बार बाला जमकर ठुमके लगा रही है .... और रेखा आर्या डांस देखने में मस्त है .....

V/O3- तीसरी तस्वीर है उत्तराखंड के कलाकारों की जिन्होंने हैरतअंगेज स्टंट करके लोगो को हैरान कर दिया ..... उत्तराखंड से आई कलाकार ने अपने सर पर आग जलाकर चाय बनाई और फिर वहां मौजूद लोगो को चाय पिलाई गई .... महिला कलाकार डांस करती जा रही थी और उसके सिर पर आग की लपटे जल रही थी ..... करीब 15 मिनट तक महिला और उसके साथ आये अन्य कलाकारों ने उत्तराखंड के गाने पर डांस किया और इस दौरान चाय बनकर तैयार हो गई ....

बाइट- रेखा आर्या , उत्तराखंड सरकार में मंत्री Conclusion:F,vo- दरअसल देश भर में इन दिनों जगह जगह रामलीला हो रही है ..... बरेली में भी कई स्थानों पर रामलीला हो रही है ..... लेकिन बरेली के वनखंडी नाथ मंदिर पर होने वाली रामलीला कुछ खास होती है ..... यहाँ रात के वक्त रामलीला और दिन के वक्त कृष्णलीला का मंचन होता है .....1972 से होने वाली इस रामलीला में मथुरा और अयोध्या से कलाकार आते है और अपनी लीलाओ से सभी का मन मोह लेते है..... इस रामलीला में हजारो की संख्या में लोग पहुंचते है ......
रंजीत शर्मा
9536666643
ईटीवी भारत, बरेली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.