ETV Bharat / state

बरेली में यूपी बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए बदला गया कॉपी का रंग

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर शिकंजा कसने के लिए हर एक परीक्षा केंद्र पर वॉइस ओवर सहित 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम से परीक्षा केद्रों पर नजर रखी जा सके.

etv bharat
यूपी बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 2:57 PM IST

बरेली: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक चलेंगी. इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 96 हजार 9 सौ 13 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बोर्ड की मंशा है कि इस बार परीक्षा में पूर्णतया नकल पर शिकंजा कसा जा सके. इसके लिए हर एक परीक्षा केंद्र पर वॉइस ओवर सहित 2 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.

जानकारी देते डीआईओएस.

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी
18 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षाओं को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. जिले में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 96,913 परीक्षार्थी शमिल होंगे. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाने के साथ-साथ परीक्षा केद्रों पर राउटर, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर की व्यवस्था की गई है. ताकि परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम से परीक्षा केद्रों पर नजर रखी जा सके. सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के बाद बोर्ड ने इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बी कॉपी के रंग में बदलाव भी किया है.

बदला गया है कॉपी का रंग
डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि जिले में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 26 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील है, यहां मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. वहीं कैदियों के लिए केंद्रीय कारागार में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां जेल में बंद कैदी भी परीक्षा दे सकेंगे. जनपद में 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. हर परीक्षा केंद्र के 100 मीटर तक किसी अन्य व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाएगा. इंटरमीडिएट की बी कॉपी का रंग हरा और हाईस्कूल की बी कॉपी का रंग नीला किया गया है. इस बार ए कॉपियों पर कोडिंग के साथ बी कॉपियों पर भी कोडिंग की गई है. कॉपियों पर कोडिंग नंबर से पता किया जा सकता है कि कॉपी किस सेंटर पर भेजी गई थी.

बरेली: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक चलेंगी. इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 96 हजार 9 सौ 13 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बोर्ड की मंशा है कि इस बार परीक्षा में पूर्णतया नकल पर शिकंजा कसा जा सके. इसके लिए हर एक परीक्षा केंद्र पर वॉइस ओवर सहित 2 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.

जानकारी देते डीआईओएस.

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी
18 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षाओं को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. जिले में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 96,913 परीक्षार्थी शमिल होंगे. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाने के साथ-साथ परीक्षा केद्रों पर राउटर, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर की व्यवस्था की गई है. ताकि परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम से परीक्षा केद्रों पर नजर रखी जा सके. सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के बाद बोर्ड ने इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बी कॉपी के रंग में बदलाव भी किया है.

बदला गया है कॉपी का रंग
डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि जिले में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 26 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील है, यहां मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. वहीं कैदियों के लिए केंद्रीय कारागार में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां जेल में बंद कैदी भी परीक्षा दे सकेंगे. जनपद में 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. हर परीक्षा केंद्र के 100 मीटर तक किसी अन्य व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाएगा. इंटरमीडिएट की बी कॉपी का रंग हरा और हाईस्कूल की बी कॉपी का रंग नीला किया गया है. इस बार ए कॉपियों पर कोडिंग के साथ बी कॉपियों पर भी कोडिंग की गई है. कॉपियों पर कोडिंग नंबर से पता किया जा सकता है कि कॉपी किस सेंटर पर भेजी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.