बरेली: दिल्ली एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खौफ से लोगों में दहशत बनी हुई है. हाल यह हो गया है कि कई बाजारों में सर्जिकल और N-95 मास्क की कमी हो गई है. कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया कि मास्क को बाजार में उनकी तय कीमत से कहीं ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है.
नोएडा में कोरोना संदिग्ध मिलने पर बरेली में दहशत
सीएमओ ने बताया कि हम अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार हैं. हमने अपने जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए एक वार्ड भी बना दिया है, जिमसें हर तरह की सुविधा दी जाएंगी. मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाएगा. छींकने और खांसते समय मुंह पर रुमाल लगाए. बार-बार हाथ धोएं. कोशिश यह करें कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं.
लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर पर कोरोना को लेकर अलर्ट
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर लखीमपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कॉर्डियोलॉजी वार्ड में ही एक हाल में आइसोलेशन वार्ड को स्थापित किया गया है. यहां साफ-सफाई की कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है और ना ही परमानेंट कोई कर्मचारी यहां पर तैनात है. खीरी जिले में चीन से आए एमबीबीएस छात्र को कोरोना संदिग्ध होने पर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, हालांकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
पीलीभीत में कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने बुलाई आपात बैठक
देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. इस दौरान जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत जिले भर के सभी प्राइवेट डॉक्टरों ने भी भाग लिया. इस बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के कई तरह के उपाय बताए गए. गांधी सभागार में मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अग्रवाल को निर्देशित दिए कि जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जाए.
सहारनपुर में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी
दिल्ली, आगरा और नोएडा के बाद अब सहारनपुर में भी कोरोना वायरस को लेकर शासन स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और जिला प्रशासन लगातार इस पर काम कर रहा है. सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विदेश यात्रा से वापस लौट रहे लोगों पर खास नजर रखी जा रही है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है.
अम्बेडकरनगर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिख रहा है. आगरा में कोरोना के मरीज मिलने से पूरा प्रदेश अलर्ट पर है. सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को हर संभव मदद के लिए भरोसा दिया है. जिले में भी स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना नजर आ रहा है. जिला अस्पताल के महिला विंग में कोरोना वार्ड बना दिया गया है. 10 बेडों वाले इस आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. यह वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वार्ड सुरक्षा के सभी संसाधनों से युक्त है और डॉक्टरों की टीम इसकी निगरानी करेगी.