बरेली: जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर की शाम एक शोरूम के सेल्स मैनेजर से बाइक सवार लुटेरों ने एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए थे. अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार लुटेरे पल भर में फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शरू की. लुटेरों के पकड़े जाने के बाद जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
मार्केटिंग गुरुओं ने बनाया प्लान
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से डिजिटल मार्केटिंग की जॉब करने वाले अभिषेक राघव को हिरासत में लिया तो पूरी कहानी सामने आई. पूछताछ में पता चला कि अभिषेक तीन साल पहले उसी फर्म में मार्केटिंग की जॉब करता था, जिसके मैनेजर को लूटा. पुलिस के मुताबिक अभिषेक का ममेरा भाई सचिन नोएडा में एक कंपनी में मार्केटिंग की जॉब करता है. दोनों के दोस्त अभिषेक गंगवार, प्रशांत शर्मा और मोहित यादव ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पांचों लुटेरे अच्छे दोस्त हैं और सभी पर कर्ज था. कर्ज उतारने के लिए पांचों ने मिलकर लूट की. फिर 21-21 हजार रुपये आपस में बांटकर उधार चुकाया. बाकी बचे पैसे से शराब पार्टी की. पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लुट के रु 34 हजार रुपये और दो बाइक बरामद की है.
लूट के बाद बंदरोंं को खिलाए चने, भंडारे में दिया चंदा
प्रेम नगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि लूटरों ने घटना को अंजाम देने के बाद अगले दिन रामगंगा घाट पर पहुंचकर सौ रुपये के चने खरीदे और बंदरों को खिलाए. साथ ही पांच सौ रुपयो भंडारे में चंदा दिया. इसके बाद बेफिक्र होकर अपने-अपने घर चले गए. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चारों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी अभी फरार है . पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : बरेली में दबिश की सूचना देना वाला हेड कांस्टेबल खुर्शीद निलंबित, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें : राइस मिल मालिक के घर से 19 लाख नकदी और 14 तोला सोने के आभूषण चोरी