ETV Bharat / state

अफगानिस्तान में बिगड़े हालात पर बरेली के बाजार में सूखे मेवे की कीमतों में उछाल - बरेली की ख़बर

अफगानिस्तान में बिगड़े हालातों का असर बरेली के बाजार में बिकने वाले सूखे मेवे के दामों पर पड़ता दिख रहा है. कुछ दिनों से अफगानिस्तान के हालात बिगड़े हैं. तब से इसकी कीमते बढ़ती जा रही हैं.

बाजार में सूखे मेवे की कीमतों में उछाल
बाजार में सूखे मेवे की कीमतों में उछाल
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:24 PM IST

बरेलीः बरेली के बाजार में सूखे मेवे के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. दामों में बढ़ोतरी की वजह अफिगानिस्तान में बिगड़े हालातों को माना जा रहा है. जिसके चलते मेवे के व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान हैं. दाम बढ़ने से उनकी जेबों पर सीधा असर पढ़ रहा है.

हिंदुस्तान के बाजारों में अधिकतर अफगानिस्तान के सूखे मेवे का कारोबार किया जाता है. अच्छा मेवा खाने के शौकीन अफगानिस्तान के खेतों में पैदा होने वाली अफगानिस्तानी मेवा की डिमांड करते हैं. बताया जाता है कि अफगानिस्तान के खेतों में पैदा की जाने वाली अंजीर, पिस्ता, मुनक्का, खुमानी, बादाम और छुआरे सबसे अच्छी किस्म के माने जाते हैं. इनको अफगानिस्तान से आयात कर दिल्ली के थोक बाजार में लाया जाता है. इसके बाद यहां से बरेली के बाजार में माल पहुंचता है. पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में बिगड़े हालातों की वजह से सूखे मेवों के आयात बंद हो गये हैं. हिंदुस्तान के थोक व्यापारियों ने अफगानिस्तान के हालातों को देखकर सुखे मेवे की सप्लाई बहुत कम कर दी है. जिसके चलते अफगानिस्तान से आने वाला अंजीर पिस्ता, मुनक्का, खुमानी, बादाम और छुआरे की सप्लाई बाजार में नहीं पहुंच रही है.

बाजार में सूखे मेवे की कीमतों में उछाल

बरेली में मेवा के थोक व्यापारी संजय आनन्द बताते हैं कि पिछले 15 दिनों में सूखे मेवे के दामों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सूखे मेवों की कीमतों में 200 से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. जिसका सीधा असर उनकी दुकानदारी पर पड़ रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद किसान अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं और जब किसान नहीं होंगे तो खेतों में खेती कौन करेगा. इतना ही नहीं अभी बड़े व्यापारियों ने भी अच्छे माल की सप्लाई बंद कर दी है. जिसका सीधा असर सूखे मेवे के दामों पर पड़ रहा है.

वहीं दूसरे व्यापारी पवन सूरी कहते हैं कि थोक व्यापारियों ने माल रोक लिया है. उसकी वजह से डेढ़ से 200 रुपये का हर चीज में फर्क आया है. हमारी सोच है कि यह टेंपरेरी तेजी है. आगे चलकर वापस आना पड़ेगा. अब जो नया माल आएगा, आगे अफगानिस्तान में तालिबान वाले क्या करेंगे. इससे भी मेवा के दामों पर असर पड़ेगा.

मेवा के बड़े व्यापारी संगोज कहते हैं कि जो मेन आइटम है अंजीर, मुनक्का, पिस्ता, खुमानी अन्य सूखे मेवे जिनकी मांग ज्यादा रहती है, पिछले कुछ दिन से इनकी डिमांड कम होती जा रही है. क्योंकि रेट बढ़ते जा रहे हैं, जो आज से पहले 600 रुपये में बिकता था वो 750 रुपये में बिक रहा है.

इसे भी पढ़ें- 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज' : मुनव्वर राना

रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी के साथ सुखा मेवे का गिफ्ट देने के लिए आई भावना भल्ला कहती हैं कि वह रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए ड्राई फूड खरीदने आई थीं. लेकिन ड्राई फूड के कीमतों में एकदम बढ़ोतरी आने से अब कम ही ड्राई फूड खरीद कर ले जा रही हैं. जबकि वह सोच कर ज्यादा लेने आई थीं. ड्राई फूड खरीदने वाली ग्राहक भावना भल्ला यह भी कहती हैं कि अफगानिस्तान में बिगड़े हालात का असर हमारी जेब पर पड़ रहा है. मेवा की कीमतें एक दम बढ़ गई हैं. अब कम ही खरीद कर ले जा रहे हैं.

बरेलीः बरेली के बाजार में सूखे मेवे के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. दामों में बढ़ोतरी की वजह अफिगानिस्तान में बिगड़े हालातों को माना जा रहा है. जिसके चलते मेवे के व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान हैं. दाम बढ़ने से उनकी जेबों पर सीधा असर पढ़ रहा है.

हिंदुस्तान के बाजारों में अधिकतर अफगानिस्तान के सूखे मेवे का कारोबार किया जाता है. अच्छा मेवा खाने के शौकीन अफगानिस्तान के खेतों में पैदा होने वाली अफगानिस्तानी मेवा की डिमांड करते हैं. बताया जाता है कि अफगानिस्तान के खेतों में पैदा की जाने वाली अंजीर, पिस्ता, मुनक्का, खुमानी, बादाम और छुआरे सबसे अच्छी किस्म के माने जाते हैं. इनको अफगानिस्तान से आयात कर दिल्ली के थोक बाजार में लाया जाता है. इसके बाद यहां से बरेली के बाजार में माल पहुंचता है. पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में बिगड़े हालातों की वजह से सूखे मेवों के आयात बंद हो गये हैं. हिंदुस्तान के थोक व्यापारियों ने अफगानिस्तान के हालातों को देखकर सुखे मेवे की सप्लाई बहुत कम कर दी है. जिसके चलते अफगानिस्तान से आने वाला अंजीर पिस्ता, मुनक्का, खुमानी, बादाम और छुआरे की सप्लाई बाजार में नहीं पहुंच रही है.

बाजार में सूखे मेवे की कीमतों में उछाल

बरेली में मेवा के थोक व्यापारी संजय आनन्द बताते हैं कि पिछले 15 दिनों में सूखे मेवे के दामों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सूखे मेवों की कीमतों में 200 से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. जिसका सीधा असर उनकी दुकानदारी पर पड़ रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद किसान अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं और जब किसान नहीं होंगे तो खेतों में खेती कौन करेगा. इतना ही नहीं अभी बड़े व्यापारियों ने भी अच्छे माल की सप्लाई बंद कर दी है. जिसका सीधा असर सूखे मेवे के दामों पर पड़ रहा है.

वहीं दूसरे व्यापारी पवन सूरी कहते हैं कि थोक व्यापारियों ने माल रोक लिया है. उसकी वजह से डेढ़ से 200 रुपये का हर चीज में फर्क आया है. हमारी सोच है कि यह टेंपरेरी तेजी है. आगे चलकर वापस आना पड़ेगा. अब जो नया माल आएगा, आगे अफगानिस्तान में तालिबान वाले क्या करेंगे. इससे भी मेवा के दामों पर असर पड़ेगा.

मेवा के बड़े व्यापारी संगोज कहते हैं कि जो मेन आइटम है अंजीर, मुनक्का, पिस्ता, खुमानी अन्य सूखे मेवे जिनकी मांग ज्यादा रहती है, पिछले कुछ दिन से इनकी डिमांड कम होती जा रही है. क्योंकि रेट बढ़ते जा रहे हैं, जो आज से पहले 600 रुपये में बिकता था वो 750 रुपये में बिक रहा है.

इसे भी पढ़ें- 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज' : मुनव्वर राना

रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी के साथ सुखा मेवे का गिफ्ट देने के लिए आई भावना भल्ला कहती हैं कि वह रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए ड्राई फूड खरीदने आई थीं. लेकिन ड्राई फूड के कीमतों में एकदम बढ़ोतरी आने से अब कम ही ड्राई फूड खरीद कर ले जा रही हैं. जबकि वह सोच कर ज्यादा लेने आई थीं. ड्राई फूड खरीदने वाली ग्राहक भावना भल्ला यह भी कहती हैं कि अफगानिस्तान में बिगड़े हालात का असर हमारी जेब पर पड़ रहा है. मेवा की कीमतें एक दम बढ़ गई हैं. अब कम ही खरीद कर ले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.