बरेलीः जिले में जमीनी विवाद में एक वकील ने ही कानून को अपने हाथों में ले लिया. उसने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. भाई सुरेंद्र पाल गांव में दावत खाकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान वकील भाई ने कुल्हाड़ी से मारकर उसे घायल कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेंद्र पाल की मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि थाना शेरगढ़ के रहने वाले सुरेंद्र पाल का उसके ही परिवार के भाई सुखदेव से जमीनी विवाद चल रहा था. सुरेन्द्रपाल के घर वालों के मुताबिक बुधवार की देर शाम को जब सुरेन्द्रपाल गांव की दावत में खाना खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान भाई सुखदेव और उसके साथियों ने मिलकर उनपर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें सुरेंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने सुरेंद्रपाल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची शेरगढ़ की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हुआ है. पुलिस आईपीसी की धारा 151 और 107/16 में कार्रवाई भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों की रंजिश चल रही थी. इसी दौरान सुरेन्द्रपाल की हत्या की गयी. पुलिस ने वकील सुखदेव और उसके आठ अन्य साथियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.