बहराइच: रायबरेली में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत को लेकर प्रदेश की राजनीति दिन-ब-दिन गरमाती जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जिला अध्यक्ष संतोष कुमारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध से नागरिक बेहाल हैं. दलित उत्पीड़न की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है.
'प्रदेश में बढ़ रहा दलितों का उत्पीड़न'
साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट कहती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. महिलाएं और दलित आपराधिक वारदातों का शिकार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं. रायबरेली की घटना का उल्लेख करते हुए संतोष कुमारी ने कहा कि पुलिस ने एक दलित युवक को थाने में इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. ये मौत नहीं बल्कि पुलिस द्वारा की गई एक दलित की हत्या है.
'दोषियों पर हो कार्रवाई'
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, योगी सरकार राज्य में बढ़ते अपराध पर या तो अंकुश लगाए अन्यथा त्यागपत्र दे. साथ ही उन्होंने रायबरेली में पुलिस कस्टडी में मारे गए दलित युवक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की. इसके साथ ही संतोष कुमारी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराने की मांग की.