बरेलीः लॉकडाउन के दौरान कई संस्थाएं गरीबों की मदद के लिए सामने आ रही हैं. इसी क्रम में जिले की आहुति फाउंडेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देते हुए लोगों को भोजन वितरित किया.
![aahuti foundation.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6899636_709_6899636_1587568505302.png)
जरूरतमंदों की मदद
जिले की आहुति फाउंडेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को भोजन बांटा. यहां जरूरतमंद लोगों ने निश्चित दूरी पर रहते हुए भोजन प्राप्त किया. बुधवार को आहुति फाउंडेशन ने जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन कराया और कोरोना फाइटर्स को चाय पिलायी.
फाउंडेशन ने बुलंदशहर से पीलीभीत पैदल जा रहे लोगो को डूडा कॉलोनी पस्तौर निकट सीबी गंज तथा सिटी स्टेशन के सामने जज साहब की धर्मशाला में फूड पैकेट्स का वितरण किया.