बरेली: बरेली में एक मनचले को ऑटो में अपने पास की सीट पर बैठी स्टूडेंट का फोटो खींचना भारी पड़ गया. युवती पहले तो खामोश रही लेकिन जब उसकी हरकत बढ़ने लगी तो छात्रा ने रास्ते में पड़ने वाली पुलिस चौकी पर अचानक ऑटो रिक्शा रुकवाकर पुलिस से शिकायत कर दी. छात्रा कि शिकायत पर पुलिस ने मनचले को गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को एक मनचले ने ऑटो में पास में बैठी छात्रा की उसकी इच्छा विरुद्ध तस्वीरें खींच ली. इस बात से छात्रा नाराज हो गई. छात्रा ने पुलिस थाने में इस मामले शिकायत की, जिसके बाद मनचले को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्रा ने बताया कि वो शहर के सुभाषनगर क्षेत्र में रहती है, एक निजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही है. छात्रा ने यह भी बताया कि वह रोडवेज बस अड्डे से घर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी, तभी ऑटो में उसके बगल की सीट पर एक सूटबूट पहने एक युवक आ बैठ गया. कुछ देर बाद ही उस व्यक्ति ने तस्वीरें लेनी शुरू कर दी.
छात्रा ने युवक को फोटो खींचते देख लिया तो उसने इस मामले पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए शोर मचा दिया. इसके तुरंत बाद छात्रा ने स्टेशन पुलिस चौकी पर मनचले युवक की इस हरकत की शिकायत भी कर दी. शिकायत करने पर स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उस मनचले को भागकर दबोच लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
छात्रा कि शिकायत पर पुलिस ने मनचले को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद मनचला थाने में ही रोने और गिड़गिड़ाने लगा. वायरल वीडियो में मनचला पुलिसकर्मियों के पैर पकड़कर उसे छोड़ने की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है.
पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाया युवक
पुलिस की पकड़ में आने के बाद मनचला युवक पहले तो गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने जब माहौल भांपा तो पुलिसकर्मियों से माफी मांगने लगा. पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त करके चेक किया तो उसमें छात्रा की कई फोटो मिली. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह किला थाना क्षेत्र के मिलक गांव का रहने वाला है.