बरेली: जिस घर में बच्चे के बोर्ड परीक्षा में पास होने की खुशियां मनाई जानी थीं वहां मातम पसर गया. 12वीं का छात्र अपने भाई के साथ मजदूरी करने गया था लेकिन हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है.
बरेली के भमोरा गांव में नरेश का मकान बन रहा है. यहां शनिवार को मजदूर बबलू और संजीव सरिया का पिलर तैयार कर रहे थे. तेज हवा के चलते यह पिलर पास से गुजर रहे हाईटेंशन तारों से स्पर्श हो गया. इससे संजीव औप बबलू को करंट लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह इन दोनों को छुड़ाया. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा किया. एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. अगर तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी.
12वीं का छात्र था मृतक
मृतक संजीव 12वीं का छात्र था. वह बोर्ड परीक्षा में पास भी हो गया था. परिजनों ने बताया कि 15 अप्रैल को ही उसकी शादी हुई थी.