ETV Bharat / state

बरेली में 24 घंटे में मिले 873 पॉजिटिव, 14 लोगों की गई जान - corona patients found in bareilly

बरेली जिले में रविवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. मरने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल हैं. वहीं 24 घंटे में 873 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

बरेली में 24 घण्टे में कोरोना से गई 14 की जान.
बरेली में 24 घण्टे में कोरोना से गई 14 की जान.
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:34 PM IST

बरेली: जिले में कोविड संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में 873 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. बुरी खबर ये है कि रविवार को 14 संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों से जहां प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा परेशान है, वहीं लोगों में डर का माहौल है. हालांकि अधिकारी संक्रमितों के बेहतर उपचार के लिए हरसंभव कोशिश करने का दावा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में ब्रिटेन ने दिया भारत का साथ, भेज रहा ऑक्सीजन कंटेनर्स और वेंटिलेटर्स

मौतों से स्वास्थ्य महकमा परेशान

बरेली के लिए रविवार का दिन काफी दुखदाई रहा. यहां 24 घंटे में 14 लोग कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए. इन सभी पॉजिटिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा था, जबकि एक मरीज होम आइसोलेट थे. जान गंवाने वाले लोगों में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मंत्री सोमपाल गंगवार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरिकांत खंडेलवाल के बेटे रितेश की भी कोरोना से मौत हो गई. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विपिन पाठक भी कोरोना से लड़ते-लड़ते हार गए, जबकि पेशे से चिकित्सक डॉक्टर आनंद (60) की भी मौत हो गई. इसी प्रकार कुछ नौजवान और बुजुर्ग महिला-पुरुषों की मौत हुई है.

बरेली में 24 घण्टे में कोरोना से गई 14 की जान.
बरेली में 24 घण्टे में कोरोना से गई 14 लोगों की जान.

शहर के इन इलाकों में मिले संक्रमित

873 नए मरीजों में शहर के सिविल लाइंस, कुतुब खाना, मॉडल टाउन, सुभाष नगर, डीडी पुरम, पवन विहार, सनसिटी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, कुदेशिया फाटक, आईवीआरआई कैंपस, कुंवरपुर, देव बिहार स्टेट, अशोक विहार, सुरखा, बानखाना, गुलमोहर पार्क, नॉर्थ सिटी कॉलोनी, प्रेम नगर, कर्मचारी नगर, बिहारीपुर, सनराइज एनक्लेव, राजीव रेजिडेंसी, एलआईसी कॉलोनी, मुंशी नगर, ग्रेटर ग्रीन पार्क कॉलोनी आदि इलाकों में संक्रमित मिले हैं.

इसे भी पढ़ें-'सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो नहीं होती पंडित राजन मिश्र की मौत'

होम आइसोलेट हैं ज्यादा संक्रमित

सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 811 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहने की इच्छा जताई है. उन्हें होम आइसोलेट कर दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि शेष को अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक एडमिट कराया गया है.

बरेली: जिले में कोविड संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में 873 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. बुरी खबर ये है कि रविवार को 14 संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों से जहां प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा परेशान है, वहीं लोगों में डर का माहौल है. हालांकि अधिकारी संक्रमितों के बेहतर उपचार के लिए हरसंभव कोशिश करने का दावा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में ब्रिटेन ने दिया भारत का साथ, भेज रहा ऑक्सीजन कंटेनर्स और वेंटिलेटर्स

मौतों से स्वास्थ्य महकमा परेशान

बरेली के लिए रविवार का दिन काफी दुखदाई रहा. यहां 24 घंटे में 14 लोग कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए. इन सभी पॉजिटिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा था, जबकि एक मरीज होम आइसोलेट थे. जान गंवाने वाले लोगों में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मंत्री सोमपाल गंगवार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरिकांत खंडेलवाल के बेटे रितेश की भी कोरोना से मौत हो गई. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विपिन पाठक भी कोरोना से लड़ते-लड़ते हार गए, जबकि पेशे से चिकित्सक डॉक्टर आनंद (60) की भी मौत हो गई. इसी प्रकार कुछ नौजवान और बुजुर्ग महिला-पुरुषों की मौत हुई है.

बरेली में 24 घण्टे में कोरोना से गई 14 की जान.
बरेली में 24 घण्टे में कोरोना से गई 14 लोगों की जान.

शहर के इन इलाकों में मिले संक्रमित

873 नए मरीजों में शहर के सिविल लाइंस, कुतुब खाना, मॉडल टाउन, सुभाष नगर, डीडी पुरम, पवन विहार, सनसिटी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, कुदेशिया फाटक, आईवीआरआई कैंपस, कुंवरपुर, देव बिहार स्टेट, अशोक विहार, सुरखा, बानखाना, गुलमोहर पार्क, नॉर्थ सिटी कॉलोनी, प्रेम नगर, कर्मचारी नगर, बिहारीपुर, सनराइज एनक्लेव, राजीव रेजिडेंसी, एलआईसी कॉलोनी, मुंशी नगर, ग्रेटर ग्रीन पार्क कॉलोनी आदि इलाकों में संक्रमित मिले हैं.

इसे भी पढ़ें-'सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो नहीं होती पंडित राजन मिश्र की मौत'

होम आइसोलेट हैं ज्यादा संक्रमित

सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 811 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहने की इच्छा जताई है. उन्हें होम आइसोलेट कर दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि शेष को अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक एडमिट कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.