ETV Bharat / state

नगर निगम कर्मचारी की कोरोना से मौत, ऑफिस सील - बरेली में कोरोना की ताजा खबरें

यूपी के बरेली में नगर निगम के कर्मचारी समेत 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिले में 24 घण्टे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 3 दिन के लिए नगर निगम बंद कर दिया गया है.

etv bharat
बरेली में कोरोना से 6 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:19 AM IST

बरेली: जिले में कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को नगर निगम के कर्मचारी समेत 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं 24 घण्टे में अब तक 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में 24 घण्टे में 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

जानकारी देते जिला सर्विलांस अधिकारी.

नगर निगम के अनुचर की मौत
जिले के नगर निगम में अनुचर संजय कश्यप की कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गई. संजय कश्यप नगर निगम में अनुचर थे और तीन दिन पहले उन्होंने जब अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इन्होंने जब ट्रू नेट से जांच करवाई तो इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. शनिवार की सुबह इनकी मौत हो गई. संजय कश्यप की मौत के बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने 3 दिनों के लिए नगर निगम को बन्द करने के आदेश कर दिए हैं. इन 3 दिनों में जो भी काम होगा, वह सभी कर्मचारियों को घर पर रहकर ही करना होगा. 3 दिनों तक नगर निगम को सैनिटाइज किया जाएगा.

जिला सर्विलांस अधिकारी ( कोविड 19 ) डॉ. अशोक कुमार ने बताया की कोरोना से 70 साल की एक वृद्धा की भी मौत हो गई है. वृद्धा का एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद 24 घण्टे में एक डॉक्टर, एक नर्स, नगर निगम कर्मचारी समेत 6 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. जिला सर्विलांस अधिकारी

निर्देशों का पालन करें लोग
गौरतलब है की कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घण्टों में 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. जिला सर्विलांस अधिकारी ने कहा जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़त ही जा रहे हैं, इसलिए जरूरी ये है की सरकार के बताए निर्देशों का पालन किया जाय.

बरेली: जिले में कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को नगर निगम के कर्मचारी समेत 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं 24 घण्टे में अब तक 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में 24 घण्टे में 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

जानकारी देते जिला सर्विलांस अधिकारी.

नगर निगम के अनुचर की मौत
जिले के नगर निगम में अनुचर संजय कश्यप की कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गई. संजय कश्यप नगर निगम में अनुचर थे और तीन दिन पहले उन्होंने जब अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इन्होंने जब ट्रू नेट से जांच करवाई तो इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. शनिवार की सुबह इनकी मौत हो गई. संजय कश्यप की मौत के बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने 3 दिनों के लिए नगर निगम को बन्द करने के आदेश कर दिए हैं. इन 3 दिनों में जो भी काम होगा, वह सभी कर्मचारियों को घर पर रहकर ही करना होगा. 3 दिनों तक नगर निगम को सैनिटाइज किया जाएगा.

जिला सर्विलांस अधिकारी ( कोविड 19 ) डॉ. अशोक कुमार ने बताया की कोरोना से 70 साल की एक वृद्धा की भी मौत हो गई है. वृद्धा का एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद 24 घण्टे में एक डॉक्टर, एक नर्स, नगर निगम कर्मचारी समेत 6 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. जिला सर्विलांस अधिकारी

निर्देशों का पालन करें लोग
गौरतलब है की कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घण्टों में 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. जिला सर्विलांस अधिकारी ने कहा जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़त ही जा रहे हैं, इसलिए जरूरी ये है की सरकार के बताए निर्देशों का पालन किया जाय.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.