ETV Bharat / state

UP Police की नौकरी से 57 युवक-युवतियों का हुआ मोहभंग - यूपी पुलिस भर्ती

यूपी के बरेली में 57 युवाओं ने यूपी पुलिस (UP Police) की नौकरी छोड़ दी है. सूचना जारी होने के बाद भी 2018 में पुलिस भर्ती में सफल हुए युवा 31 मई से शुरू हुए प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए हैं.

बरेली.
बरेली.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:35 PM IST

बरेलीः जहां एक तरफ नौकरी के लिए मारामारी है, वहीं बरेली में 57 युवाओं ने यूपी पुलिस (UP Police) की नौकरी को ही छोड़ दिया. पुलिस की नौकरी छोड़ने वालों में युवकों के अलावा युवतियां भी शामिल हैं. बता दें कि सन 2018 में प्रदेश में पुलिस में भर्ती हुई थी, जिसके लिए 31 मई से प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है.

बरेली.

31 मई से रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण जारी
बता दें कि 2018 में प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में वैकेंसी निकाली थी. इस दौरान हुई पुलिस भर्ती में कामयाब रहे प्रशिक्षुओं को अब ट्रेनिंग दी जा रही है. बरेली में भी 31 मई से स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण शुरू हो गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि तमाम सूचना देने के बाद भी 57 युवक और युवतियां ट्रेनिंग में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं. जिनमें 14 युवतियां और 43 युवक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार पर इनाम बढ़कर हुआ 1 लाख

सलेक्शन के बावजूद नहीं किया ज्वाइन
इस बारे में बरेली रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक हरेंद्रपाल सिंह ने ETV BHARAT को बताया कि कुल 500 प्रशिक्षुओं को यहां ज्वाइन करना था. जिनमें से 150 युवतियां व 350 युवक शामिल हैं. लेकिन सिर्फ 307 युवक और 136 युवतियां ही प्रशिक्षण में शामिल हुई हैं. हरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ये भर्ती सन 2018 में हुई थी. उन्होंने बताया कि ऐसा पूर्व में भी होता आया है. इस बार समय अधिक होने की वजह से पुलिस भर्ती में सफल युवक-युवतियां नौकरी के लिए कहीं और आवेदन किया हो और उन्हें नौकरी मिल गई हो. गौरतलब है कि हाल ही में आवश्यक प्रक्रिया इस भर्ती से पूर्ण हो चुकी हैं. वहीं, पिछले बैच में भी 40 युवक-युवतियों ने पुलिस की नौकरी को ज्वाइन नहीं किया था.

बरेलीः जहां एक तरफ नौकरी के लिए मारामारी है, वहीं बरेली में 57 युवाओं ने यूपी पुलिस (UP Police) की नौकरी को ही छोड़ दिया. पुलिस की नौकरी छोड़ने वालों में युवकों के अलावा युवतियां भी शामिल हैं. बता दें कि सन 2018 में प्रदेश में पुलिस में भर्ती हुई थी, जिसके लिए 31 मई से प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है.

बरेली.

31 मई से रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण जारी
बता दें कि 2018 में प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में वैकेंसी निकाली थी. इस दौरान हुई पुलिस भर्ती में कामयाब रहे प्रशिक्षुओं को अब ट्रेनिंग दी जा रही है. बरेली में भी 31 मई से स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण शुरू हो गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि तमाम सूचना देने के बाद भी 57 युवक और युवतियां ट्रेनिंग में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं. जिनमें 14 युवतियां और 43 युवक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार पर इनाम बढ़कर हुआ 1 लाख

सलेक्शन के बावजूद नहीं किया ज्वाइन
इस बारे में बरेली रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक हरेंद्रपाल सिंह ने ETV BHARAT को बताया कि कुल 500 प्रशिक्षुओं को यहां ज्वाइन करना था. जिनमें से 150 युवतियां व 350 युवक शामिल हैं. लेकिन सिर्फ 307 युवक और 136 युवतियां ही प्रशिक्षण में शामिल हुई हैं. हरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ये भर्ती सन 2018 में हुई थी. उन्होंने बताया कि ऐसा पूर्व में भी होता आया है. इस बार समय अधिक होने की वजह से पुलिस भर्ती में सफल युवक-युवतियां नौकरी के लिए कहीं और आवेदन किया हो और उन्हें नौकरी मिल गई हो. गौरतलब है कि हाल ही में आवश्यक प्रक्रिया इस भर्ती से पूर्ण हो चुकी हैं. वहीं, पिछले बैच में भी 40 युवक-युवतियों ने पुलिस की नौकरी को ज्वाइन नहीं किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.